रांची/चाईबासा : पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में शामिल रहे नक्सली सुशील डांगिल उर्फ क्रिश डांगिल उर्फ विनोद उर्फ वीरेंद्र डांगिल को शुक्रवार को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने चाईबासा से गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना के सहयोग से सुशील डांगिल को गिरफ्तार कर एनआइए की टीम पूछताछ के लिए रांची लेकर चली गयी. […]
रांची/चाईबासा : पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में शामिल रहे नक्सली सुशील डांगिल उर्फ क्रिश डांगिल उर्फ विनोद उर्फ वीरेंद्र डांगिल को शुक्रवार को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने चाईबासा से गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना के सहयोग से सुशील डांगिल को गिरफ्तार कर एनआइए की टीम पूछताछ के लिए रांची लेकर चली गयी. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में यह आठवीं गिरफ्तारी है. जानकारी के अनुसार, सुशील की गिरफ्तारी खूंटपानी क्षेत्र से तीन दिन पूर्व एनआइए की टीम ने की थी.
किसी गुप्त स्थान पर रखकर उससे एनआइए के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे. गिरफ्तार सुशील डांगिल की सूचना पर एनआइए व पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रांची लेकर रवाना हो गये. एनआइए ने चस्पा िकया था नोटिस. कुछ दिन पूर्व एनआइए को रमेश सिंह मुंडा की हत्या में सुशील की संलिप्तता की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर एनआइए ने सोनुवा प्रखंड अंतर्गत दाऊ गांव स्थित उसके आवास पर दबिश दी थी.
काफी खोजबीन के बाद भी गांव में नहीं मिलने पर उसके आवास पर एनअाइए की टीम ने सरेंडर करने का नोटिस चस्पा किया था. सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की बात नोटिस में लिखी गयी थी. इसके कुछ ही दिन एनआइए को सूचना मिली कि वह चाईबासा में देखा गया. इस सूचना पर एनआइए ने प्लान तैयार सुशील डांगिल को गिरफ्तार किया.
कुंदन पाहन ने उगला था सुशील का नाम
पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच कर रही एनआइए की टीम ने नक्सली कुंदन पाहन को रिमांड पर लेकर पूूछताछ की थी. इसमें कुंदन पाहन ने पूर्व मंत्री की हत्या में सुशील डांगिल की भी संलिप्तता की जानकारी दी थी. कुंदन पाहन ने एनआइए को बताया था कि घटना के बाद वह संगठन छोड़ भाग गया था. इसके बाद से ही एनआइए की टीम सुशील पर लगातार नजर बनाये हुई थी.