Advertisement
झारखंड : एनएचएआइ ने केंद्र सरकार को भेजा है योजना का डीपीआर, जल्द शुरू होगा एलिवेटेड रोड का काम, जानें
II मनोज लाल II रांची : पिस्का मोड़ से कचहरी स्थित एसबीआइ तक के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को जल्द स्वीकृति मिलेगी. नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ, झारखंड) ने इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है. योजना स्वीकृत होते ही इसका टेंडर भी कर दिया […]
II मनोज लाल II
रांची : पिस्का मोड़ से कचहरी स्थित एसबीआइ तक के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को जल्द स्वीकृति मिलेगी. नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ, झारखंड) ने इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है.
योजना स्वीकृत होते ही इसका टेंडर भी कर दिया जायेगा. उम्मीद है कि जल्द ही रातू रोड में एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो जायेगा. योजना के तहत पिस्का मोड़ चौक के आगे से एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू होगा. यह रोड फ्लाई अोवर की तरह ही होगा और कचहरी के पास जाकर उतरेगा. योजना के डीपीआर तैयार करने में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि इसमें कम से कम जमीन अधिग्रहण की जरूरत पड़े. मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के प्रयास के बाद केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस योजना को स्वीकृति दी थी.
थ्री लेन का होगा एलिवेटेड रोड
पहले पिस्का मोड़ से कचहरी तक फोर लेन रोड बनाने की योजना तैयार की गयी थी, लेकिन सर्वे में यह बात आयी कि फोर लेन बनाने के लिए काफी जमीन अधिग्रहित करनी होगी. ऐसे में केंद्रीय मंत्री से तीन लेन के एलिवेटेड रोड बनाने का आग्रह किया गया था, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जतायी थी. इस तरह प्रस्तावित एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा. पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की थी.
90 फीसदी उपलब्ध है जमीन
एनएचएआइ ने योजना को लेकर इस सड़क का सर्वे कराया था. इसमें पाया गया कि तीन लेन का एलिवेटेड रोड बनाने पर काफी कम जमीन ही लेनी पड़ेगी. इस योजना के लिए करीब 90 फीसदी जमीन उपलब्ध है. वहीं, 10 फीसदी ही जमीन ही लेनी पड़ेगी, जो पिस्का मोड़, कचहरी व न्यू मार्केट चौक के पास है. पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा. यह योजना है कि लोगों के मकान-दुकान से तीन मीटर छोड़ कर एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जायेगा.
बड़ी राहत मिलेगी रातू रोड से गुजरनेवालों को
एलिवेटेड रोड के बन जाने से रातू रोड को जाम से निजात मिल जायेगी. यहां से गुजरनेवालों को को बड़ी राहत मिलेगी. जिन्हें मेन रोड, कचहरी या शहर के दूसरे इलाकों में जाना है, उन्हें रातू रोड होकर जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि वे एलिवेटेड रोड से होकर निकल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement