10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव में भाजपा का जलवा, जानें क्‍या था भाजपा के जीत का कारण, मधुपुर से किन्नर की हुई जीत

68 में से 36 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस 09 सीट जीती 05 सीटों पर निर्दलीय जीते, आजसू, झाविमो और राजद पिछड़े, झामुमो तीसरे स्थान पर राज्य में पहली बार दलगत आधार पर हुए शहरी निकायों के चुनाव में भाजपा का परचम लहराया. पांचों नगर निगम में मेयर […]

68 में से 36 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की
दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस 09 सीट जीती
05 सीटों पर निर्दलीय जीते, आजसू, झाविमो और राजद पिछड़े, झामुमो तीसरे स्थान पर
राज्य में पहली बार दलगत आधार पर हुए शहरी निकायों के चुनाव में भाजपा का परचम लहराया. पांचों नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का पद भाजपा की झोली में गया. इसके अलावा अध्यक्ष के 30 में से 16 (नगर परिषद अध्यक्ष के सात, नगर पंचायत अध्यक्ष के नौ) पर भाजपा के प्रत्याशी जीते. इसी तरह उपाध्यक्ष के 28 पदों में से 10 (नगर परिषद उपाध्यक्ष के पांच और नगर पंचायत उपाध्यक्ष के पांच ) पर भाजपा का कब्जा रहा.
दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों ने नगर परिषद के अध्यक्ष, तीन ने उपाध्यक्ष और एक ने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. झामुमो के दो प्रत्याशियों ने नगर परिषद अध्यक्ष, तीन ने उपाध्यक्ष और एक-एक प्रत्याशी ने नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव जीता. आजसू के एक-एक प्रत्याशी ने नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और एक-एक प्रत्याशी ने नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव जीता. वहीं, झाविमो के दो प्रत्याशियों ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष और एक-एक प्रत्याशी ने नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया. राजद के एक प्रत्याशी ने नगर पंचायत के अध्यक्ष और दो ने उपाध्यक्ष का चुनाव जीता.
किस दल से िकतने जीते
35 पद मेयर / अध्यक्ष के थे
33 पद डिप्टी मेयर/ उपाध्यक्ष के थे
भाजपा
21 मेयर / अध्यक्ष
15 डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष
कांग्रेस
05 अध्यक्ष
04 उपाध्यक्ष
झामुमो
03 अध्यक्ष
04 उपाध्यक्ष
आजसू
02 अध्यक्ष
02 उपाध्यक्ष
झाविमो
01 अध्यक्ष
03 उपाध्यक्ष
राजद
01 अध्यक्ष
02 उपाध्यक्ष
निर्दलीय
02 अध्यक्ष
03 उपाध्यक्ष
और इधर एक वोट से हुई जीत
हजारीबाग में वार्ड 34 में रिंकू देवी ने एक वोट से जीत दर्ज की. रिंकू देवी को 480 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रही रेणुका देवी को 479 वोट मिले
किन्नर की जीत
मधुपुर के वार्ड नं छह से किन्नर नैकी खातून ने जीत दर्ज की.
विकास कार्यों पर लोगों ने लगायी मुहर
निकाय चुनाव में जनता ने सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है. साथ ही राष्ट्र विरोधी ताकतों को तमाचा मारने का काम किया है. खूंटी में राष्ट्रविरोधी ताकतों ने पत्थलगड़ी कर विकास को बाधित करने का काम किया, लेकिन वहां की जनता ने भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को जीता कर विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है. इसके लिए राज्य की जनता, भाजपा के समर्पित नेता व कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. जनता ने विपक्षी दलों को सबक सिखाया है कि अब लोगों को गुमराह करने की राजनीति नहीं चलेगी.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री
आनेवाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव सभी मिल कर लड़ें. हम लोगों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पायें.झामुमो
विधानसभा चुनाव के नजरिये से देखें, तो कांग्रेस के वोट बढ़े हैं. कई सीटों पर हम काफी कम वोटों से हारे हैं. कांग्रेस
भाजपा की जीत के कारण
1 भाजपा मतदाताआें काे समझाने में सफल रही कि उसने राज्य में विकास का काम किया है.
2 कहीं-कहीं प्रत्याशी से नाराजगी थी, पर भाजपा के नाम पर मतदाताआें ने वाेट उन्हें ही किया.
3 मजबूत संगठन आैर कैडर वाेट का फायदा भाजपा काे मिला.
4 विपक्ष बिखरा रहा. हर दल ने प्रत्याशी उतारा. विपक्ष के वाेट बंटे
5 भाजपा यह बताने में सफल रही कि निकाय आैर राज्य में एक ही दल का कब्जा हाेना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें