Advertisement
झारखंड : उत्तराखंड के सीएम, सांसद पोद्दार और रवींद्र राय सहित छह को इस मामले में देनी है गवाही
रांची : झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले छह बागी विधायकों के दलबदल का मामला रोचक मोड़ पर पहुंच गया है़ क्योंकि इस मामले में अब हाइप्रोफाइल गवाहों की बारी है़ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद रवींद्र राय, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, धनबाद के मेयर शेखर […]
रांची : झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले छह बागी विधायकों के दलबदल का मामला रोचक मोड़ पर पहुंच गया है़ क्योंकि इस मामले में अब हाइप्रोफाइल गवाहों की बारी है़ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद रवींद्र राय, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल और दुर्गा प्रसाद की गवाही होनी है़
तिथि आगे बढ़ाने से किया इंकार : उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार के गठन के दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे़ शुक्रवार को मामले में सुनवाई करते हुए स्पीकर दिनेश उरांव ने सभी छह गवाहों को 20 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया है़
अगली सुनवाई में ये गवाह नहीं पहुंचे, तो उसी दिन गवाही क्लोज कर दी जायेगी़ प्रतिवादी पक्ष (बागी विधायक) की ओर से इस मामले में आग्रह किया गया कि गवाही की तिथि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए आगे बढ़ायी जाये, लेकिन स्पीकर ने सुनवाई की तिथि बढ़ाने से इंकार किया़
उधर इस मामले में आरोपी विधायकों की गवाही भी 20 अप्रैल से शुरू होगी़ मामले में पहले आरोपी विधायक नवीन जायसवाल को गवाही के लिए बुलाया गया है़ सभी छह विधायकों की बारी-बारी गवाही होगी़ इधर शुक्रवार को दलबदल के मामले में हुई सुनवाई में आरोपी विधायक जानकी यादव की ओर से दो गवाहों की गवाही हुई़ श्री यादव को आठ गवाह एक दिन में लाने थे़ बाकी छह गवाहों को 20 अप्रैल को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया़ वादी पक्ष (झाविमो) की ओर से अधिवक्ता राजनंदन सहाय ने सवाल किये़इन विधायकों के खिलाफ है मामला: नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, जानकी यादव, गणेश गंझू और आलोक चौरसिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement