रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संवाद कार्यक्रम के तहत देश भर के पार्टी के सांसदों और विधायकों से मोबाइल फोन पर बात की़ पीएम मोदी ने झारखंड के सांसद और विधायकों से भी संवाद किया़
उन्होंने देश के विकास में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन पर बात की़ समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की़ प्रधानमंत्री ने कहा : विकास में संतुलन होना चाहिए़ सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन हो़ समाज के सभी वर्गों के विकास की बात होनी चाहिए़ ऐसा न हो कि कोई राज्य विकास में काफी आगे बढ़ जाये और कोई पीछे छूट जाये़ सरकार सबका साथ -सबका विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है़ समाज के हर वर्गों का ख्याल रखना है़
सरकार ने बहुत काम किया है और काम हो रहे है़ं जनप्रतिनिधि विकास की धारा में आम लोगों को जोड़े़ं उन्होंने कहा कि गांवों को सशक्त बनाने में सहयोग करें. प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा : सुदूर व पहाड़ पर बसे गांवों में रात्रि विश्राम कीजिए़
आम लोगों की समस्या से जुड़े़ं प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल से पांच मई तक चलनेवाले ग्राम स्वराज अभियान के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस अभियान के दौरान अलग-अलग तिथि में चलनेवाले कार्यक्रम के बारे में बताया. पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, पंचायती राज, ग्राम शक्ति, आयुष्मान भारत अभियान, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण के लिए चल रही योजनाओं को बारीकी से समझाया. इस मुहिम से हर जनप्रतिनिधि को जुटने को कहा़ उन्होंने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि आज ज्योतिबा फूले की जयंती है़ आज ही के दिन 11 अप्रैल 1827 को उनका जन्म हुआ था. आज संकल्प के साथ आगे बढ़ने का दिन है़
हम लोग गंदा करें और समाज के कमजोर वर्ग साफ करें, ऐसा ना हो : प्रधानमंत्री ने स्वच्छता की चर्चा करते हुए कहा कि मानसिकता बदलनी होगी़ हम गंदा करें और समाज के कमजोर लोग साफ करे़ं ऐसा नहीं होना चाहिए़ जनप्रतिनिधि भी स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाये़ं हम गंदगी साफ करेंगे, तो ही स्वच्छता का एहसास होगा़ उन्होंने कहा कि देश का विकास स्वच्छता से ही होगा़
14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम : जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत के क्रम में पीएम मोदी ने बताया कि वह अंबेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एक गांव में रात्रि विश्राम करेंगे़ पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से दूसरे जनप्रतिनिधियों को भी गांवों में रात्रि विश्राम का संदेश देना चाहते है़ं
22 मई को सांसद-विधायकों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग : प्रधानमंत्री ने सांसद-विधायकों को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होने को कहा़ उन्होंने सांसद-विधायकों से संयुक्त रूप से हो रही बातचीत का उदाहरण देते हुए कहा कि आज तकनीक के विकास का ही सुखद परिणाम है कि मैं एक साथ आपसे बात कर रहा हू़ं इस तकनीक को आप भी विकास के लिए अपनाये़ं उन्होंने कहा कि वह 22 मई को सांसद और विधायकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे़
कैसे मुट्ठीभर लोगों ने बना लिया था संसद को बंधक
भाजपा सांसद जनता काे बताएं
भाजपा का आज उपवास कार्यक्रम : मोदी दिल्ली में बैठेंगे
नयी दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष के हंगामे के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को उपवास करेंगे. इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने एलान किया कि भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी देश भर में उपवास करेंगे.
जनता को विपक्ष की हकीकत बतायेंगे. बुधवार को आॅडियो ब्रिज के जरिये भाजपा सांसदों, विधायकों से संवाद के दौरान कहा कि क्षेत्र की जो समस्याएं संसद में उठानी थी, उसे वे अब जनता के समक्ष उठाएं. संसद को बंधक बना कर जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने का अपराध किया और राजनैतिक अहंकार व सत्ता की भूख से प्रेरित होकर देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और संसद को चलने नहीं दिया.
हम उन मुट्ठीभर लोगों की मानसिकता को देश के समक्ष उजागर करेंगे. दरअसल, संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग विभिन्न मसलों पर विपक्ष के विरोध के कारण बिना किसी कार्यवाही के छह अप्रैल को समाप्त हो गया था.
भाजपा सांसद अपने क्षेत्र में रखेंगे उपवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में गुरुवार को दिल्ली में दिन भर का उपवास करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे. उपवास के दौरान मोदी लोगों और अधिकारियों से मिलने और फाइलों को मंजूरी देने के अपने दैनिक आधिकारिक कामकाज में कोई बदलाव नहीं करेंगे. भाजपा सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे.
14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान
14 अप्रैल : राष्ट्रीय न्याय दिवस
18 अप्रैल : स्वच्छ भारत पर्व
20 अप्रैल : उज्ज्वला दिवस/ एलपीजी पंचायतें
22 अप्रैल : पीएम का वीडियो संवाद
24 अप्रैल : पंचायती राज दिवस
28 अप्रैल : ग्राम शक्ति अभियान
30 अप्रैल : आयुष्मान भारत दिवस
02 मई : किसान कल्याण कार्यशाला
05 मई : श्रमिक समाज के लिए कौशल विकास मेला
