रांची : राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी की लाश बरामद हुई है. उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गयी है, उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. घटना पलीगांव की है. परिजनों को आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने भी शुरुआत जांच में दुष्कर्म की आशंका जतायी है, हालांकि विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा की जा रही है.
गौरतलब है कि राजधानी रांची में महिला सुरक्षा का मामला गंभीर होता जा रहा है. कुछ दिन पहले ही एक लड़की की जली हुई लाश जगन्नाथपुर से बरामद हुई थी. वहीं कल पाकुड़ जिसे में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिमलढाप में एक़ 20 वर्षीय युवती की जलती हुई लाश पुलिस ने बरामद की. आशंका जतायी जा रही थी कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की को जलाकर मार डाला गया. लड़की की पहचान नहीं हो पायी थी.
