रांची : ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवारको संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के S2 बोगी में सफर कर रही युवती से टाटीसिलवे के पास छेड़छाड़ हुई थी. युवती ने रांची जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज करवायी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
युवती ने बताया कि वह रांची से कानपुर जा रही थी. इसी दौरान किसी ने टाटीसिलवे के पास ट्रेन में बाथरूम जाने के दौरान किसी ने उससे छेड़छाड़ की. युवती ने शोर मचाया, तो ट्रेन के अन्य यात्री वहां पहुंचेऔरआरोपीको पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया. पीड़िता ने बताया कि रांची से ट्रेन खुलने के 10 मिनट बाद ही बाथरूम जाने के क्रम में एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके के साथ मारपीट भी की.

