II शकील अख्तर II
रांची : केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कालेधन की जांच के उद्देश्य से अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर प्रीमियम को लेकर आंकड़ा तैयार किया है. इसके अनुसार, झारखंड और बिहार की कंपनियों के 10 रुपये के शेयर का प्रीमियम 92 हजार रुपये तक है. झारखंड व बिहार की इस तरह की 5000 अनलिस्टेड कंपनियों के शेयरों का प्रीमियम अत्यधिक होने की वजह से इन्हें जांच के दायरे में शामिल किया गया है. इनमें से कुछ कंपनियां अपने पते पर हैं. वहीं, कुछ का पता नहीं चल पा रहा है.
भागलपुर की कंपनी : सरकार की ओर से तैयार ब्योरे के अनुसार, भागलपुर की लोको डील सोल्यूशन नामक कंपनी के एक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये और प्रीमियम 92 हजार 19 रुपये है. यानी इस कंपनी के 10 रुपये के शेयर का मूल्य 92 हजार 29 रुपये है. यह बाजार में लिस्टेड कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयर से भी ज्यादा महंगा है.
एमआरएफ के एक शेयर की कीमत 72 हजार रुपये ही है. भागलपुर की इस कंपनी के निदेशक सौरभ कुमार और अलबिंदर सिंह ढिंढसा हैं. दस्तावेज में कंपनी का पता जीरो माइल (यूको बैंक के सामने), भागलपुर दर्ज है.
पर यूको बैंक के सामने इस कंपनी के होने के कोई संकेत नहीं हैं. आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी 2015 को इस कंपनी ने 10 रुपये के 20 शेयरों की बिक्री की. इन शेयरों की कीमत 200 रुपये है. पर कंपनी को 10 रुपये के एक शेयर पर 92 हजार 19 रुपये की दर से प्रीमियम मिला. यानी 200 रुपये के शेयर पर कंपनी को 18 लाख 40 हजार 597 रुपये प्रीमियम के रूप में मिले. इसी कंपनी ने अक्तूबर 2014 में अपने 10 रुपये के एक शेयर को 9,648 रुपये में बेचा था.
जमशेदपुर की कंपनी : जमशेदपुर की बलवंत इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू के एक शेयर को 990 रुपये प्रीमियम लेकर यानी 1000 रुपये में बेचा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस कंपनी ने 31 मार्च 2014 को 9463 शेयरों की बिक्री की.
94 हजार 630 रुपये मूल्य के इन शेयरों पर कंपनी को 93 लाख 68 हजार 370 रुपये बतौर प्रीमियम मिले. दस्तावेज में कंपनी का पता 218, 7-सी टाउन, न्यू कालीमाटी टाउन, साकची जमशेदपुर दर्ज है. इस कंपनी में दलजीत सिंह खनूजा, रणवीर सिंह खनूजा और परविंदर कौर निदेशक है. दलजीत सिंह इसके अलावा चार अन्य कंपनियों के भी निदेशक हैं.
देवघर की कंपनी : देवघर की कंपनी भूपेंद्र इंजीनियरिंग ने भी 10 रुपये फेस वैल्यू के एक शेयर को 186 रुपये प्रीमियम पर बेचा है. दस्तावेज के अनुसार इस कंपनी ने 28 अप्रैल 2014 को 10 रुपये फेस वैल्यू के 44,620 शेयरों की बिक्री की.
इससे कंपनी को चार लाख 46 हजार 200 रुपये मूल्य के शेयरों पर प्रीमियम के रूप में 82 लाख 99 हजार 320 रुपये मिले. यह कंपनी चितरा देवघर के पते पर निबंधित है. परिमल कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह और सुप्रिया कुमारी कंपनी के निदेशक हैं.
5000 अनलिस्टेड कंपनियां जांच के दायरे में
रांची की कंपनी का हाल
रांची की गजराज डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 10 रुपये फेस वैल्यू के एक शेयर को 615 रुपये प्रीमियर लेकर बेचा. यानी इस कंपनी के 10 रुपये के एक शेयर की बिक्री 625 रुपये में हुई. इस कंपनी ने 31 मार्च 2014 को 2056 शेयरों की बिक्री की.
20,560 रुपये के इन शेयरों पर कंपनी को 12 लाख 64 हजार 440 रुपये बतौर प्रीमियर के रूप में मिले. इस कंपनी के निदेशक आनंद प्रकाश सिंह और नीलम सिंह हैं. कागज में कंपनी का पता जीएच- 17 सेक्टर-टू धुर्वा दर्ज है.
कंपनियों के शेयर का मूल्य और प्रीमियम (रुपये में) का उदाहरण
कंपनी का नाम व पता शेयर मूल्य संख्या फेस वैल्यू प्रीमियम प्रीमियर राशि
लोको डील सोल्यूशन,भागलपुर 10 20 200 92,019.88 18,40597.60
लोको डील सोल्यूशन,भागलपुर 10 11 110 9,638 1,06,021.34
ग्रीन एग्रीसोल्यूशन, कंकड़बाग 10 325 3250 7,682 24,96,650
आदित्य तिवारी एंड एसोसिएट,जमशेदपुर 10 6,470 64,700 1,076 69,61,720
बलवंत इंटरप्राइजेज, जमशेदपुर 10 9,436 94,630 990 93,68,370
कंपनियों के शेयर का मूल और प्रीमियम (रुपये में) का उदाहरण
कंपनी का नाम व पता शेयर मूल्य संख्या फेस वैल्यू प्रीमियम प्रीमियर राशि
बलवंत इंटरप्राइजेज, जमशेदपुर 10 14,556 1,45,560 640 93,15,840
गजराज डेवलपर्स, धुर्वा 10 2056 20,560 615 12,64,440
दुर्गा पॉलिस्टर, पटना 10 50,000 5,00000 590 2,95,00000
दुर्गा पॉलिस्टर, पटना 10 20,000 2,00000 590 1,18,00,000
लामा बीयर आर्गेनिक, भभुआ 10 52,00 52,000 189 9,82,800
भूपेंद्र इंजीनियरिंग, देवघर 10 44,620 4,46,200 186 82,99,320
अभिषेक डिस्ट्रिब्यूटर्स,रांची 10 34,662 3,46,620 162 56,15,244
