रांची/पटना : शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में आंधी और तूफान से बड़ी तबाही देखने को मिली है, वहीं झारखंड और बंगाल में भी मौसम ने करवट ली है. देर रात से झारखंड के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने झारखंड, बिहार और बंगाल के कई जिलों में मौसम संबंधि चेतावनी जारी की है. एक ओर बंगाल में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं बिहार में आज भी बारिश का खतरा है.
पटना में शुक्रवार को बारिश और तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो तीन दिनों यानी दो अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस दौरान कहीं बारिश तो कहीं तेज रफ्तार वाली हवा चलने और ओला पड़ने की भी संभावना है. शनिवार को भी बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ ओले पड़े. इसके लिए नॉर्थ वेस्ट, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, नॉर्थ सेंट्रल इलाके में मौसम गड़बड़ रहने की आशंका है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने जो चेतावनी जारी की है, उसमें शनिवार को राज्य के कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. हवाएं 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, रांची और पूर्वी सिंहभूम में इसका असर देखने को मिलेगा
वहीं 1 अप्रैल रविवार को भी 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. साथ की रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह , सरायकेला खरसावां और पूवी सिंहभूम में बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है.
अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीके दास के मुताबिक, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल के बांकुड़ा, वीरभूम, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया, झाड़ग्राम, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में तेज बारिश और 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. श्री दास ने बताया कि रविवार को भी इन जिलों में इसी तरह का मौसम बने रहने की आशंका है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग, मालदा, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर में शनिवार को बारिश और 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं.