Advertisement
झारखंड : जांच में नहीं मिले कुख्यात संदीप थापा के नाम पर करोड़ों की संपत्ति के सबूत
रजिस्ट्री कार्यालय से भी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी एकत्र की गयी रांची : कुख्यात अपराधी संदीप थापा के नाम पर करोड़ों की संपत्ति होने से संबंधित मामले की जांच रांची पुलिस ने करीब- करीब पूरी कर ली है. लेकिन पुलिस को इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है. अब पुलिस इस बिंदु पर […]
रजिस्ट्री कार्यालय से भी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी एकत्र की गयी
रांची : कुख्यात अपराधी संदीप थापा के नाम पर करोड़ों की संपत्ति होने से संबंधित मामले की जांच रांची पुलिस ने करीब- करीब पूरी कर ली है. लेकिन पुलिस को इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है.
अब पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि संदीप ने अपने परिजनों के एकाउंट में कितने रुपये रखे हैं. इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के बाद पुलिस संदीप थापा की संपत्ति जांच कराने के लिए ईडी से अनुशंसा कर सकती है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार संदीप थापा के नाम पर दलादली में जो जमीन और घर होने की बात सामने आयी थी, वह जमीन उसके पूर्वजों के नाम पर है. इसके अलावा फॉरच्यूनर गाड़ी का निबंधन भी दूसरे के नाम पर है. रजिस्ट्री कार्यालय से संदीप थापा की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी एकत्र की गयी, लेकिन इसके बारे में भी कोई ठोस तथ्य नहीं मिले.
उल्लेखनीय है कि सीआइडी एडीजी ने संदीप थापा की संपत्ति जांच से संबंधित आदेश 14 नवंबर 2017 को दिया था. एडीजी के आदेश के बाद रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने संपत्ति की जांच के लिए 24 नवंबर 2017 को रांची पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा था. डीआइजी ने अपने पत्र में संदीप थापा की संपत्ति के बारे में विस्तार से उल्लेख करते हुए जांच रिपोर्ट की मांग रांची पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.
कहां- कहां संपत्ति होने का पता चला था
संदीप थापा ने दलादली चौक के नजदीक करीब एक करोड़ रुपये का मकान बनवाया है.
उसके पास एक फॉरच्यूनर गाड़ी है. इसका गहराई से सत्यापन कर कार्रवाई की जाये.
रातू के शनि सिंह और गौतम, संदीप थापा के लिए किस तरह का काम कर रहे हैं. और दोनों के बीच संपर्क करने का माध्यम क्या है.
संदीप थापा के साथ शनि सिंह एवं गौतम के नाम पर रातू में कहां- कहां कितने में पांच एकड़ जमीन का एग्रीमेंट हुआ है.
शनि सिंह और गौतम किस प्रकार के आदमी है. उनका चरित्र का सत्यापन कर कार्रवाई की जाये.
दलादली चौक के निकट संदीप थापा के नाम से 35 कट्ठा जमीन है. निबंधन कार्यालय से इसका सत्यापन किया जाये.
संदीप की मां और उसके जीजा के एकाउंट का सत्यापन कर यह पता लगायें कि पिछले एक वर्ष में कितने का लेन देन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement