रांची : रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ आरके श्रीवास्तव ने आज कहा कि लालू प्रसाद यादव को बेहरत इलाज के लिए बाहर भेजने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत सारी बीमारियां हैं. एक प्रमुख क्षेत्रीय न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डायबिटीज है, किडनी की भी समस्या है, यूरिया अधिक है और कार्डियक की भी हिस्ट्री है. स्टोन की भी समस्या है. ऐसी परिस्थिति में उन्हें हमेशा डॉक्टरों के फॉलोअप व निगरानी में रहने की जरूरत है.
डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें इंसुलिन दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजने के संबंध में जेल अधीक्षक को लिखा गया है और इस संंबंध में जेल आइजी से उन्होंने अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि यह मामला जेल प्रशासन का व हाइ सिक्यूरिटी का है, इसलिए उसके आधार पर ही आगे का काम होगा.
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में रांची के केंद्रीय कारा में बंद थे, लेकिन पिछले सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद उन्हें झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. शनिवार को कोर्ट ने उनसे जुड़े एक अन्य मामले में फैसला सुनाया. लालू यादव से कई प्रमुख हस्तियां लगातार जेल जाकर भेंट भी कर ही हैं. कलभाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी भेंट की थी.

