रांची : चारा घोटाले से जुड़े मामलों में जैसे-जैसे कोर्ट का फैसला आते जा रहा है,वैसे-वैसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. झारखंड में चारा घोटाले से जुड़ा पांच मामले हैं. अभी तक चार मामलों में अदालत का फैसला आया है. अभी डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रुपये के फर्जी निकासी मामले में अभी फैसला आना बाकी है. इस मामले में सौ से अधिक गवाहों की गवाही होनी है. लिहाजा उसमें कुछ समय लग सकता है. फिलवक्त इस मामले में कोर्ट में सीबीआइ की ओर से गवाही करायी जा रही है.
चाईबासा कोषागार से जुड़े आरसी 20/96 और आरसी 68ए/96, देवघर कोषागार से जुड़े आरसी 64ए/96 और दुमका कोषागार से जुड़े आरसी 38ए/96 में कोर्ट का फैसला आ चुका है. देवघर मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनायी थी. जबकि चाईबासा के दोनों मामलों में कोर्ट ने पांच साल की सजा दी थी. वहीं दुमका कोषागार मामले में अब तक की अधिकतम सजा 14 साल और 60 लाख रुपये आर्थिक दंड की सजा सुनायी गयी है.

