रांची : अरगोड़ा चौक पर हिंदू नव वर्ष के आगमन को लेकर लोहे के पाइप में झंडा लगाने के क्रम में आरएसएस के पांच स्वयं सेवक करंट की चपेट में आ गये. घटना में आरएसएस के अरगोड़ा शाखा (महर्षि अरविंद प्रभात शाखा) के मुख्य शिक्षक विपुल सिंह की मौत हो गयी. वहीं, सूरज पांडेय, राजा उर्फ शौर्य राज, अभिषेक चौधरी और चंदन कुमार घायल हो गये.
घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को तत्काल सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया. वहां से सभी को देवकमल अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, चारों घायल करीब 15 से 25 प्रतिशत तक जल गये हैं. सभी अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले हैं. विपुल भी यहीं का रहनेवाले थे. विपुल के पिता जामताड़ा में कांस्टेबुल हैं. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने जामताड़ा एसपी के माध्यम से उनके पिता तक घटना की सूचना भेज दी है.
अफरा-तफरी मच गयी
जानकारी के अनुसार, विपुल, सूरज, राजा, अभिषेक और चंदन 18 मार्च को आनेवाले हिंदू नव वर्ष के अवसर पर झंडा लगाने अरगोड़ा चौक पहुंचे थे.
पांचों के साथ अन्य सहयोगी थे. बताया जाता है कि लोहे के पाइप के सहारे पांचों ने झंडा खड़ा किया था. इसी बीच पाइप हटिया-हरमू क्रॉस लाइन (33 हजार वाट) की चपेट में आ गया. इससे पाइप में करंट आ गया. पांचों मौके पर ही गिर गये. घटना के वक्त सड़क पर लोगों की अच्छी-खासी तादाद थी. अचानक हुई घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी.
लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगोंं ने घटना की जानकारी पुलिस और बिजली विभाग को दी. इसके बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन तत्काल काटा.
पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाये गये घायल
घटना के तत्काल बाद पुलिस ने पीसीआर-5 और अरगोड़ा थाने की गाड़ी से पांचों सेवा सदन अस्पताल लाया. रास्ते में विपुल बार-बार दोहरा रहा था कि वह ठीक है.
पर सेवा सदन पहुंचने से पहले उसकी हालत बिगड़ी गयी. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद चार अन्य घायलों को सेवा सदन अस्पताल की एंबुलेंस से देवकमल अस्पताल ले जाया गया. वहां चारों को बर्न यूनिट में एडमिट किया गया. इनमें तीन को आइसीयू में रखा गया है.
ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया पाइप
…तो हो सकता था बड़ा हादसा
सूचना मिलने के तत्काल बाद बिजली विभाग ने इलाके की बिजली सप्लाई काट दी. अगर यह कदम तत्काल नहीं उठाया गया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अस्पताल में उमड़ पड़े लोग
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा और कांग्रेस के कई नेता देवकमल अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी ली. विधायक कांके विधायक डॉ जितू चरण राम, संजय सेठ, अजय नाथ शाहदेव सहित कई लोग देर रात तक अस्पताल में मौजूद थे.
मंगलवारी जुलूस की उड़ी थी अफवाह
घटना के बाद शुरुआत में पूरे शहर में यह बात फैल गयी कि अरगोड़ा में मंगलवारी जुलूस के दौरान हादसा हुआ. पर स्थिति सामान्य होने के बाद लोगोंको पता चला किनव वर्ष का झंडा लगाने के बाद दुर्घटना हुई.
झंडा लगाने की कोई सूचना विभाग के पास नहीं थी
विभाग को झंडा लगाये जाने संबंधित कोई सूचना नहीं थी. इस कारण उस इलाके में बिजली की आपूर्ति बहाल थी. हमलोगों ने तत्काल अपने विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है कि वे झंडा स्थल के समीप बिजली के तार का खासा ध्यान रखें. कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तत्काल विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दें, ताकि उसका निदान निकाला जा सके.
-धनेश झा, मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक, एरिया बोर्ड
सीएम ने जताया शोक
घटना अत्यंत दुखद है. राज्य के सभी जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया है कि जुलूस निकालने के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाये. इसके लिए महावीर मंडलों के साथ प्रशासन समन्वय स्थापित करे.
-रघुवर दास, मुख्यमंत्री
घटना काफी दुखद. विपुल एक समर्पित कार्यकर्ता थे. दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे.
-अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री
घटना में एक की मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल हैं. सभी को देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अमन कुमार, सिटी एसपी, रांची