14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव : दो सीटों पर उम्मीदवार देगी भाजपा, 1 सीट पर जीत तय, दूसरी के लिए बच जायेंगे 20 अतिरिक्त वोट

विधायक दल की बैठक में राज्यसभा व निकाय चुनाव पर बनी रणनीति रांची : भाजपा राज्यसभा की दोनों सीटों पर उम्मीदवार दे सकती है़ एक सीट पर भाजपा की जीत तय है, वहीं दूसरी सीट पर भी नजर होगी़ राज्यसभा में पहले उम्मीदवार की जीत के बाद एनडीए के पास अतिरिक्त 20 वोट बचेेगा. इसको […]

विधायक दल की बैठक में राज्यसभा व निकाय चुनाव पर बनी रणनीति
रांची : भाजपा राज्यसभा की दोनों सीटों पर उम्मीदवार दे सकती है़ एक सीट पर भाजपा की जीत तय है, वहीं दूसरी सीट पर भी नजर होगी़ राज्यसभा में पहले उम्मीदवार की जीत के बाद एनडीए के पास अतिरिक्त 20 वोट बचेेगा. इसको देखते हुए पार्टी विपक्ष को घेरने की रणनीति बना रही है़ शुक्रवार को भाजपा विधायकों की बैठक हुई़ मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी शामिल हुए़
बैठक में राज्यसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव की रणनीति बनी़ श्री दास ने विधायकों को निर्देश दिया कि राज्य भर में 34 स्थानों पर निकाय व नगर पंचायत के चुनाव होने वाले है़ं इस चुनाव में विधायक सक्रिय भूमिका निभाये़ं संबंधित जगहों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाएं. सभी जगहों पर पार्टी की जीत हो, इसके लिए तन-मन से कार्यकर्ताओं से समन्वय बना कर काम करे़ं इसके साथ ही पार्टी द्वारा तय किये जाने वाले प्रत्याशी की जीत के लिए हर संभव प्रयास किया जाये़
निकाय चुनाव में सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करें कार्यकर्ता
बैठक में तय किया गया कि चुनाव वाले स्थानों पर प्रदेश के एक पदाधिकारी कैंप करेंगे और चुनाव होने तक वहां डटे रहेंगे़ पार्टी विधायक राधाकृष्ण किशोर और अनंत ओझा ने बैठक के बाबत पत्रकारों को जानकारी दी़ श्री किशोर ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति ने अपनी अनुशंसा भेज दी है़
केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करना है़ कार्यकर्ताओं की भावना से भी केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा़ श्री किशोर ने कहा कि एक प्रत्याशी की जीत तय है़ हमारे पास 47 वोट है़ एक प्रत्याशी के वोट के बाद भी 20 वोट बचे है़ं विपक्ष में किसी दल के पास इतनी वोट नहीं है़ ऐसी परिस्थिति में हमारी नजर दूसरी सीट पर भी है़
उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए विधायकों को पूरी ताकत के साथ जुटने के लिए कहा गया है़ निकाय चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को कहा गया है़ बैठक में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ नीरा यादव, राज पलिवार, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव, राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, अमित मंडल, अशोक भगत, विरंची नारायण, योगेश्वर बाटुल सहित कई विधायक शामिल हुए़
स्थानीय को उम्मीदवार बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे बात
बैठक में निर्णय हुआ कि केंद्रीय नेतृत्व से स्थानीय उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाने के लिए आग्रह किया जायेगा़ केंद्रीय नेतृत्व को कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराया जायेगा़ विधायक राधाकृष्ष्ण किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को केंद्रीय नेतृत्व से बात करने के लिए अधिकृत किया गया है़ स्थानीय को प्रत्याशी बनाये जाने के संबंध में चुनाव समिति में भी चर्चा हुई थी़
मुंडा सहित भेजे गये हैं चार के नाम
प्रदेश चुनाव समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित चार नाम भेजे गये है़ं चुनाव समिति ने श्री मुंडा के अलावा सूर्यमणि सिंह, लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव और दीपक प्रकाश का नाम भेजा है़ केंद्रीय नेतृत्व दूसरी सीट पर किसी स्थानीय को उम्मीदवार बना सकता है़
क्रेता- विक्रेता का ऐसा गठबंधन कभी नहीं देखा : प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो-कांग्रेस के गठबंधन को क्रेता और विक्रेता का गठबंधन बताया है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी डील के तहत दोनों दलों ने हाथ मिलाया है. झामुमो अपने सुप्रीमो शिबू सोरेन की बात को भी अनदेखी करके कांग्रेस से लिखित समझौते लेने के वादे से मुकर गयी. हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाकर बड़ी डील की है.
श्री शाहदेव ने कहा कि जयपाल सिंह के समय से लेकर हेमंत सोरेन के समय तक कांग्रेस झारखंड नामधारी दलों के खरीदार के रूप में रही है. झारखंड नामधारी दल अपने आप को बेचते आये हैं. आज के इस बेमेल गठबंधन ने फिर से सिद्ध कर दिया की नीति सिद्धांत का कोई महत्व नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें