Advertisement
झारखंड : कोल इंडिया के चेयरमैन ने कहा, टोरी-बालूमाथ रेल परियोजना से कोयला परिवहन को मिलेगी गति
रांची : बहुप्रतीक्षित शिवपुर-टोरी लाइन में टोरी से बालूमाथ तक रेल परियोजना शुक्रवार से शुरू हो गयी. यह रेल परियोजना करीब 25.07 किलोमीटर की है. शिवपुर-टोरी लाइन कुल 44.37 किलोमीटर है. शेष 19.30 किलोमीटर परियोजना कुछ महीने में शुरू हो जाने की उम्मीद है. कुल परियोजना 2399 करोड़ रुपये की है. इस परियोजना के शुरू […]
रांची : बहुप्रतीक्षित शिवपुर-टोरी लाइन में टोरी से बालूमाथ तक रेल परियोजना शुक्रवार से शुरू हो गयी. यह रेल परियोजना करीब 25.07 किलोमीटर की है. शिवपुर-टोरी लाइन कुल 44.37 किलोमीटर है. शेष 19.30 किलोमीटर परियोजना कुछ महीने में शुरू हो जाने की उम्मीद है. कुल परियोजना 2399 करोड़ रुपये की है. इस परियोजना के शुरू हो जाने से सीसीएल को कोयला ढुलाई का नया रास्ता मिल गया है.
शुक्रवार को दिल्ली से केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर गाड़ी को विदा किया. बालूमाथ स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि 18 साल का सपना पूरा होने वाला है. इस लाइन के शुरू होने से नयी कोल परियोजना खुलेगी. इससे रोजगार सृजन होगा. वर्तमान में सीसीएल के मगध और आम्रपाली परियोजना की उत्पादन क्षमता 70 व 35 मिलियन टन है. ढुलाई की सुविधा शुरू हो जाने से इसका समुचित दोहन हो पायेगा.
टोरी-शिवपुर परियोजना पूरी हो जाने के बाद संघ मित्रा और चंद्रगुप्त खदान से भी उत्पादन व प्रेषण शुरू हो जायेगा. इस परियोजना के शुरू हो जाने से प्रतिदिन दो लोडिंग प्लेटफॉर्म से पांच से छह रेक कोयला भेजा जा सकेगा. भविष्य में डबल व ट्रिपल रेल लाइन और टोरी स्टेशन पर फ्लाइ ओवर बनाया जायेगा. इस मौके पर लातेहार के विधायक प्रकाश राम, धनबाद के डीआरएम मनोज कुमार अखौरी, अनूप कुमार, बी चौधरी, सलिल झा, आरएस महापात्र, एके मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement