9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के सीएम से मिले संजय सेठ, गांधी नगर में इंपोरियम खोलेगा झारखंड खादी बोर्ड, मिली मंजूरी

रांची : गुजरात मेें भी झारखंड खादी बोर्ड का इंपोरियम खुलेगा. वहां के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बुधवार को झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री श्री रूपानी ने गांधी नगर में बोर्ड को एक हजार वर्ग फीट जमीन देने की बात कही है. वहीं, दिसंबर में […]

रांची : गुजरात मेें भी झारखंड खादी बोर्ड का इंपोरियम खुलेगा. वहां के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बुधवार को झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है.
मुख्यमंत्री श्री रूपानी ने गांधी नगर में बोर्ड को एक हजार वर्ग फीट जमीन देने की बात कही है. वहीं, दिसंबर में रांची में होने वाले खादी सह सरस मेले में गुजरात नेशनल पार्टनर के तौर पर शामिल होगा.
कला संस्कृति का भी आदान-प्रदान होगा
मालूम हो कि श्री सेठ ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की उपलब्धियों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के कारीगरों के उत्पादों एवं हस्तशिल्पों को वृहद बाजार प्राप्त हो सकेगा. साथ ही ग्रामोद्योग, तसर सिल्क, अमृता मधु, हैंडीक्राॅफ्ट, डिजाइनर कपड़े सहज ही उपलब्ध हो सकेंगे. श्री सेठ ने कहा कि खादी को लेकर झारखंड व गुजरात सहभागी के तौर पर कार्य करेंगे तो दोनों राज्यों के कारीगरों के उत्पादों को एक वृहद बाजार मिलेगा.
इससे गुजरात व झारखंड में कला संस्कृति का आदान-प्रदान भी होगा. श्री सेठ ने श्री रूपानी को झारखंड आने का भी न्योता दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. श्री सेठ ने कहा कि खादी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले इसके लिए सिंगापुर को इंटरनेशनल पार्टनर बनाने पर पहल शुरू कर दी गयी है. मौके पर चंद्रकांत रायपत व परेश चौहान भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel