22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मेडिकल कॉलेजों में आरंभ होगा फिजियोथेरेपी का कोर्स, प्लस टू पास छात्र ले सकते हैं दाखिला..जानें कैसे

स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव. राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों से मंतव्य मांगा रांची : झारखंड में जल्द ही फिजियोथेरेपी का कोर्स आरंभ होगा. इस समय राज्य के किसी मेडिकल कॉलेज या किसी संस्थान में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई नहीं होती, जबकि अमूमन अस्पतालों में इनकी जरूरत होती है. अब सरकार इस मामले को […]

स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव. राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों से मंतव्य मांगा
रांची : झारखंड में जल्द ही फिजियोथेरेपी का कोर्स आरंभ होगा. इस समय राज्य के किसी मेडिकल कॉलेज या किसी संस्थान में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई नहीं होती, जबकि अमूमन अस्पतालों में इनकी जरूरत होती है. अब सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हुई है. मेडिकल कॉलेजों में इसकी पढ़ाई आरंभ होनेवाली है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इससे संबंधित एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.इसके लिए राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज रिम्स, एमजीएम और पीएमसीएच के निदेशकों से मंतव्य मांगा गया है. बताया गया कि मेडिकल कॉलेजों में बैचलर अॉफ फिजियोथेरेपी और मास्टर अॉफ फिजियोथेरेपी के कोर्स आरंभ किये जायेंगे. इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षक भी रखे जाने हैं. तीनों मेडिकल कॉलेज में यह कोर्स आरंभ करने में केवल छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. 50-50 सीट से कोर्स आरंभ किये जायेंगे.
पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ एकेजी सिन्हा ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर यह कोर्स आरंभ करने और इसमें सहायता करने का प्रस्ताव भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड में किसी विश्वविद्यालय में फिजियोथेरेपी का कोर्स नहीं है, जबकि पूरे देश के 250 संस्थानों में बीपीटी एवं 111 संस्थानों में एमपीटी की पढ़ाई होती है. उन्होंने लिखा है कि केवल छह करोड़ रुपये में तीनों मेडिकल कॉलेज में यह कोर्स आरंभ हो सकते हैं.
प्लस टू पास छात्र ले सकते हैं दाखिला
विभाग द्वारा बनाये जा रहे प्रस्ताव में बीपीटी में प्लस टू के वैसे छात्र जो 50 फीसदी मार्क्स से फिजिक्स, केमेस्ट्री व बॉयोलॉजी से पास हैं, वे दाखिला ले सकते हैं. पांच वर्ष का यह कोर्स होगा. वहीं एमपीटी दो वर्षों का होगा, जो स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी, मस्कूस्केलेटल फिजियोथेरेपी, न्यूरोलॉजिकल फिजियोथेरेपी, कार्डियोपल्मनरी फिजियोथेरेपी, रिहैबिलिटेशन, पेडियाट्रिक फिजियोथेरेपी, हैंड रिहैबिलिटेशन और वुमन हेल्थ में किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें