रांची : झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार शाम को अगजा जलने के साथ पूरे प्रदेश में होली का उत्सव शुरू हो गया. पूरे विधि-विधान के साथ लोगों ने अपने-अपने इलाके में होलिका का दहन कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये और होली की शुभकामनाएं दीं.
इससेपहले, रांची प्रेस क्लब में होली की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक साथ संस्कृति के तीन रंगों में रंगकर लोगों ने दिन भर होली का आनंद लिया. कवि सम्मेलन और गीत-संगीत से लोगों में जोश भरने वाले इस आयोजन का समापन फगुआ गीत से हुआ. सरस्वती वंदना हो या फगुआ गीत, लोग नाल और झाल की धुन पर झूमते रहे.
कवि सम्मेलन में रांची के एक दर्जन से ज्यादा कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, तो ऑर्केस्ट्रा की धुन पर भी लोग खूब झूमे. हिंदी और भोजपुरी गीतों से गायकों ने समां बांध दिया. होली गीतों के साथ-साथ हिंदीऔरनागपुरी गीतों की प्रस्तुति को भी लोगों ने खूब पसंद किया.
उधर, पुलिस एवं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भाईचारे के इस पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें. असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निबटने के इंतजाम किये गये हैं. राज्य के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. इससे पहले शांति समिति की बैठकों में सभी इलाके के लोगों से कहा गया है कि वे अपने इलाके में किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की सूचना तत्काल पुलिस को दें.