14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों को किया सम्मानित, कहा, आइटी के केंद्र के रूप में स्थापित होगा झारखंड

ग्रामीण इलाकों से सरकारी कार्यक्रमों को संचालित करने का आह्वान किया रांची : झारखंड को देश भर में सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) के एक बेहतर केंद्र के रूप में स्थापित किया जायेगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया और डिजिटल इंडिया’ के सपनों को साकार करने के लिए गांव, गरीब व किसानों को डिजिटल […]

ग्रामीण इलाकों से सरकारी कार्यक्रमों को संचालित करने का आह्वान किया
रांची : झारखंड को देश भर में सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) के एक बेहतर केंद्र के रूप में स्थापित किया जायेगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया और डिजिटल इंडिया’ के सपनों को साकार करने के लिए गांव, गरीब व किसानों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जायेगा.
ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे रविवार को एचइसी स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित आइटी काॅन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. आइटी कॉन्क्लेव का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग की ओर से किया गया था.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में गुड गवर्नेंस (सुशासन) से भ्रष्टाचार और बिचौलियों पर लगाम लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों (वीएलइ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
साथ ही उन्होंने ग्रामीण बीपीओ समेत ‘प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान’ की शुरुआत भी की. कार्यक्रम में मुख्य सचिव, सीएससी-एसपीवी, स्टार्ट अप इंडिया फाउंडेशन, फेसबुक इंडिया और सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क ऑफ इंडिया के अधिकारी भी मौजूद थे. सभी ने ग्रामीण इलाकों से पारदर्शी शासन बहाल करने और सरकारी योजनाओं को संचालित करने की बात कही.
ये लोग मौजूद थे आइटी कॉन्क्लेव में : अतिथियों का स्वागत आइटी सचिव सतेंद्र सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आइटी निदेशक यूपी शाह ने किया.
मौके पर विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल, विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, इंडिया नेटवर्क के सीइओ राहुल नारवेकर, जैप आइटी के सीइओ, जैप आइटी के ओएसडी राजकुमार गुप्ता, झारखंड इनोवेशन लैब के सभी अधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि विकास के लिए बदलाव जरूरी है. ‘डिजिटल झारखंड’ की परिकल्पना उसी राह पर बढ़ने की योजना है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से राज्य सरकार नयी ऊंचाइयों को हासिल करेगी.
राज्य सरकार युवाओं को केंद्रित कर योजनाएं बना रही है और युवाओं को विकास में भागीदार बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सिल्ली में देश का पहला बीपीओ खुल चुका है. 20 बीपीओ और शुरू कर दिये गये हैं. राज्य में 20 हजार और बीपीओ खोले जायेंगे, जिसमें एक लाख लोगों को रोजगार मिल पायेगा.
भारत विश्व का तीसरा स्टार्ट अप कंट्री बना : चिकारा
फेसबुक इंडिया के नितिन सलूजा ने कहा कि झारखंड में 11 हजार ग्रामीण उद्यमियों का फेसबुक एकाउंट शुरू किया गया है. यह देश में एक कीर्तिमान है. कहा कि वीएलइ लोगों को यूटिलिटी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है.
स्टार्ट अप इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चिकारा ने कहा कि छोटे शहरों में अब बेहतर स्टार्ट अप आ रहे हैं. भारत अब विश्व का तीसरा स्टार्ट अप कंट्री बन गया है. मुंबई, बेंगलुरू के स्टार्ट अप की तुलना में छोटे शहरों के स्टार्ट अप बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से स्टार्ट अप उद्यमियों को सहयोग करने की अपील की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel