14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने बकोरिया कांड पर मांगी रिपोर्ट

II संजय II रांची : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बकोरिया कांड में मारे गये नाबालिगों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण संस्था को आयोग ने लिखा है कि वह संबंधित कांड में मारे गये नाबालिगों के बारे में पूरी रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराये. इधर, समाज कल्याण विभाग […]

II संजय II
रांची : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बकोरिया कांड में मारे गये नाबालिगों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण संस्था को आयोग ने लिखा है कि वह संबंधित कांड में मारे गये नाबालिगों के बारे में पूरी रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराये.
इधर, समाज कल्याण विभाग से संबद्ध झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण संस्था ने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए संस्था व इसके जिला कार्यालय के लोग घटना स्थल सहित नाबालिगों से जुड़े स्थानों का भ्रमण करेंगे. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि राज्य की अोर से यह रिपोर्ट आयोग को कब तक उपलब्ध करायी जायेगी.
गौरतलब है कि पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के बकोरिया में अाठ जून 2015 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 12 तथाकथित नक्सली मारे गये थे. यह आरोप भी लगता रहा है कि इनके साथ पुलिस की कोई मुठभेड़ नहीं हुई थी तथा घटना को जेजेएमपी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया था. यही नहीं, यह भी पता चला कि इस घटना में मारे गये लोगों में पांच नाबालिग भी थे. मृतक के परिजनों ने भी यही दावा किया है.
उपलब्ध दस्तावेज तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर प्रभात खबर में इस अाशय की खबर भी प्रकाशित हो चुकी है. इसमें जिक्र था कि घटना में मारे गये उमेश सिंह (10 वर्ष), महेंद्र सिंह (12 वर्ष), चरकू तिर्की (12 वर्ष) सत्येंद्र परहिया (16 वर्ष) तथा बुद्धराम उरांव (17 वर्ष) घटना के वक्त (अाठ जून 2015) नाबालिग थे.
दरअसल, पुलिस ने इनकी उम्र का कहीं जिक्र नहीं किया है. वहीं मारे गये लोगों में से एक (चालक एजाज अहमद) को छोड़ सबको भाकपा माअोवादी के विंग पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का सदस्य बताया गया है. पुलिस के अनुसार पांच में से दो नाबालिग उमेश तथा महेंद्र भी नक्सली थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें