11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : फेसबुक पोस्ट, बना बवाल का कारण, हटाये गये गोड्डा एसपी गृह सचिव करेंगे जांच

विधायक अमित मंडल विवाद, सीएम की कार्रवाई रांची : गोड्डा विधायक अमित मंडल प्रकरण को लेकर एसपी हरिलाल चौहान का तबादला कर दिया गया है. उन्हें मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. दुमका एसपी कन्हैया मयूर पटेल को गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. […]

विधायक अमित मंडल विवाद, सीएम की कार्रवाई
रांची : गोड्डा विधायक अमित मंडल प्रकरण को लेकर एसपी हरिलाल चौहान का तबादला कर दिया गया है. उन्हें मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. दुमका एसपी कन्हैया मयूर पटेल को गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सीएम रघुवर दास ने गृह सचिव एसकेजी रहाटे को जांच का आदेश दिया है. गृह सचिव को 15 दिनों में रिपोर्ट देने कहा गया है. सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में पुलिस ने रविवार को विधायक अमित मंडल को पूछताछ के लिए गोड्डा टाउन थाने में बुलाया था. विधायक पर पुलिस को धमकाने के आरोप में सनहा दर्ज किया गया था.
स्पीकर से मिले अमित मंडल : गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल ने एसपी, गोड्डा नगर के डीएसपी और थानेदार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आवेदन दिया है़ जिले के इन अधिकारियों पर जनप्रतिनिधि के साथ अमर्यादित आचरण और परेशान करने का आरोप लगाया है़ गोड्डा विधायक श्री मंडल ने सोमवार को स्पीकर दिनेश उरांव से गोड्डा नगर थाना में उनके साथ पुलिस द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की शिकायत की़
स्पीकर को विधायक ने बताया कि जिस वाट्स-अप मैसेज को लेकर उनको थाना में बुलाने का नोटिस भेजा गया था, वह उनके मोबाइल से नहीं गया था़ उल्लेखनीय है कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को लेकर एक मैसेज वाट्स अप ग्रुप में चला था़ इसी मामले में सांसद ने केस दर्ज कराया था़ इसी मामले में 18 नवंबर को विधायक श्री मंडल को गोड्डा थाना में आने का नोटिस जारी किया गया था़ विधायक ने आवेदन में कहा है कि वह थाने गये, तो थानेदार ने कहा कि आपसे एसडीपीओ यानी डीएसपी पूछताछ करेंगे़ विधायक ने कहा कि उन्हें जरूरी काम से जाना है, वह फिर आ जायेंगे़ लेकिन विधायक को डेढ़ घंटे थाने में बैठाया गया़
पूछताछ के दौरान विधायक का मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग भी किया गया़ स्पीकर को विधायक ने बताया कि बयान दर्ज कर थानेदार ने उसमें हस्ताक्षर कराने की भी कोशिश की़ उनके साथ एक अपराधी की तरह पुलिस ने व्यवहार किया़ विधायक ने अपने आवेदन में आग्रह किया है कि पुलिस अधिकारियों पर विशेषाधिकार के तहत मामला चलाया जाये़
सहानुभूति लहर में पहली बार विधायक बने अमित मंडल, फंसे विवादों में
देवघर : विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अमित मंडल 2014 में हुए चुनाव में पहली बार विधायक बने. राजनीति उन्हें विरासत में तो मिली, लेकिन वे राजनीति से दूर थे. पिता विधायक रघुनंदन मंडल के असामयिक निधन के बाद भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया.
पिता की छवि और सहानुभूति वोट के कारण अमित मंडल पहली बार विधायक बने. सांसद निशिकांत दुबे का संबंध में पिता रघुनंदन मंडल से बहुत अच्छा था. जब अमित जीत कर आये तो उनसे भी अच्छी बन रही थी. लेकिन, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट पर विधायक और सांसद के बीच यह विवाद सामने आया. इसमें गोड्डा विधायक अमित फंस गये. पूरे मामले में सच्चाई क्या है, यह तो झारखंड के गृह सचिव की जांच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो होगा.
विधायिका व कार्यपालिका आमने-सामने : विधायक अमित मंडल को थाने में बुलाकर पूछताछ करने के मामले में विधायिका व कार्यपालिका आमने सामने आ गया है. सोशल मीडिया में संजय मंडल नामक व्यक्ति द्वारा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के बाद जिस तरह से पुलिस ने जल्दीबाजी में एक्शन लिया. यही नहीं एक विधायक को थाने में बुलाकर दो घंटे तक पूछताछ की.
और तो और पुलिस ने विधायक के खिलाफ ही जांच में असहयोग करने और प्रीविलेज के नाम पर धमकाने का सान्हा भी दर्ज किया. इसे विधायक ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया. उन्होंने सीधे इस मसले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. यहां तक सूत्र बताते हैं कि विधायक अमित ने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी. आनन फानन में मुख्यमंत्री के निर्देश पर गोड्डा एसपी को मुख्यालय बुलाया गया.
फेसबुक पोस्ट, जो बना बवाल का कारण
फेसबुक पर भाजपा के एक कार्यकर्ता संजय मंडल ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ टिप्पणी की थी. एक पुराने मामले, जिसे कोर्ट द्वारा निष्पादित कर दिया है, को आधार बनाते हुए साेशल मीडिया पर डाले गये पोस्ट को भाजपा के एक कार्यकर्ता शुभम कुमार भगत ने कमेंट किया था- अमित मंडल जिंदाबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें