23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व : रांची के तालाबों और डैम को पांच जोन में बांटा गया, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 650 जवान व 134 अफसर

रांची : राजधानी रांची में छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. राजधानी के विभिन्न तालाबों और डैम को पांच जोन में बांटा गया है. सभी जोन में एक-एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा […]

रांची : राजधानी रांची में छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. राजधानी के विभिन्न तालाबों और डैम को पांच जोन में बांटा गया है. सभी जोन में एक-एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा 650 जवान-हवलदार व 134 पुलिस अफसर तैनात रहेंगे.

गुरुवार को पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती दिन के दो बजे से लेकर भीड़ खत्म होने तक रहेगी. वहीं अगले दिन यानी शुक्रवार को ड्यूटी सुबह दो बजे से भीड़ की समाप्ति तक रहेगी. इसके अलावा विभिन्न तालाबों और डैमों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से बाइक दस्ता तैयार किया गया है. दस्ता में महिला और पुरुष जवान शामिल होंगे. बाइक दस्ता में शामिल जवानों को क्या करना और क्या नहीं करना है, इसको लेकर बुधवार को सिटी कंट्रोल रूम में सीसीआर (सीटी कंट्रोल रूम) डीएसपी टीके झा ने सभी को ब्रीफ किया. सीसीआर डीएसपी ने निर्देश दिया है कि महिला जवान छठ घाटों पर महिला और बच्चों की मदद करें.

कोई घटना होने पर तत्काल कार्रवाई करें. भीड़ खत्म होने के बाद भी आधा घंटा तक छठ घाटों पर तैनात रहे. भीड़ में किसी बच्चे के गुम होने जाने पर उन्हें परिवार से मिलाने में आवश्यक सहयोग करें. भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखने की व्यवस्था की गयी है. सभी थाना प्रभारी को भी एसएसपी ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती पर रहने को कहा है. छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इनका काम लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को देना होगा.

तीन जगहों पर तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम
रांची. जिला प्रशासन ने छठ को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. पांच जोनल मजिस्ट्रेट व पांच जोनल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 31 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 31 पुलिस पदाधिकारियों को छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. एनडीआरएफ की टीम तीन जगहों पर तैनात की गयी है. प्रभारी अधिकारी उप कमांडेंट हरिचरण प्रसाद होंगे. इनका मोबाइल नंबर 8544415065 है. कांके डैम में तैनात टीम कमांडर का मोबाइल नंबर 8544415017 व बड़ा तालाब में तैनात टीम कमांडर का मोबाइल नंबर 8544415055 है. वहीं धुर्वा डैम में तैनात टीम कमांडर से 8544415059, 8877282121 व 7986519052 पर आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है.
तैरनेवाले पुलिस के 34 जवान भी रहेंगे तैनात
कांके डैम, बड़ा तालाब और धुर्वा डैम में जहां एक ओर एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गयी है. वहीं विभिन्न तालाबों में तैरने वाले पुलिस के 34 जवान भी तैनात रहेंगे. जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे गहरे पानी में किसी को जाने से पूजा समिति के सहयोग से रोकने का कार्य करेंगे. इसके बावजूद अगर कोई घटना होती है, तो तत्काल राहत कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें