इन सदस्यों ने नियमानुसार 2100 रुपये का चेक सदस्यता शुल्क के रूप में जमा किया. बैठक में क्लब के चुनाव पर भी चर्चा की गयी और नवंबर में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि जिन पत्रकारों को सदस्यता शुल्क के रूप में 2100 रुपये एकमुश्त जमा करवाने में किसी तरह की दिक्कत हो, वे दो किस्त में यह राशि जमा करवा सकते हैं.
प्रथम किस्त में 1100 रुपये और दूसरी किस्त 1000 रुपये चुनाव से पहले जमा करवा दें. सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. बैठक में श्री दत्त के अलावा हरिनारायण सिंह, राजेश तोमर, अमरकांत, दिलीप श्रीवास्तव नीलू, अनुपम शशांक, विनय कुमार, दिवाकर, वीपी शरण, धर्मवीर सिन्हा, प्रदीप सिंह, सोमनाथ सेन आैर विजय पाठक मौजूद थे.