22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची प्रेस क्लब की बैठक, 128 पत्रकारों काे दी सदस्यता

रांची: रांची प्रेस क्लब काेर कमेटी की बैठक मंगलवार को करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता बलबीर दत्त ने की. बैठक में क्लब के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. क्लब की आेर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कमेटी ने 128 नये सदस्यों की सदस्यता पर मुहर लगायी. इन सदस्यों ने […]

रांची: रांची प्रेस क्लब काेर कमेटी की बैठक मंगलवार को करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता बलबीर दत्त ने की. बैठक में क्लब के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. क्लब की आेर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कमेटी ने 128 नये सदस्यों की सदस्यता पर मुहर लगायी.

इन सदस्यों ने नियमानुसार 2100 रुपये का चेक सदस्यता शुल्क के रूप में जमा किया. बैठक में क्लब के चुनाव पर भी चर्चा की गयी और नवंबर में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि जिन पत्रकारों को सदस्यता शुल्क के रूप में 2100 रुपये एकमुश्त जमा करवाने में किसी तरह की दिक्कत हो, वे दो किस्त में यह राशि जमा करवा सकते हैं.

प्रथम किस्त में 1100 रुपये और दूसरी किस्त 1000 रुपये चुनाव से पहले जमा करवा दें. सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. बैठक में श्री दत्त के अलावा हरिनारायण सिंह, राजेश तोमर, अमरकांत, दिलीप श्रीवास्तव नीलू, अनुपम शशांक, विनय कुमार, दिवाकर, वीपी शरण, धर्मवीर सिन्हा, प्रदीप सिंह, सोमनाथ सेन आैर विजय पाठक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें