21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्मार्ट सिटी में रहेंगे डेढ़ लाख लोग

स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान पर आर्किटेक्ट और स्टेकहोल्डर के साथ हुई चर्चा प्रस्तावित रांची स्मार्ट सिटी में 1.50 लाख लोग रहेंगे. इनमें वे लोग शामिल हैं, जो वहां रहकर काम करेंगे, निवास करेंगे या आना-जाना करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में हुई बैठक में दी गयी. यहां रांची स्मार्ट सिटी के […]

स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान पर आर्किटेक्ट और स्टेकहोल्डर के साथ हुई चर्चा
प्रस्तावित रांची स्मार्ट सिटी में 1.50 लाख लोग रहेंगे. इनमें वे लोग शामिल हैं, जो वहां रहकर काम करेंगे, निवास करेंगे या आना-जाना करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में हुई बैठक में दी गयी. यहां रांची स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान पर स्टेकहोल्डर और आर्किटेक्ट के साथ चर्चा हुई. इसमें नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह व सुडा निदेशक राजेश शर्मा उपस्थित थे.
रांची : चर्चा के दौरान स्टेकहोल्डर को बताया गया कि रांची स्मार्ट सिटी में तीन कैटगरी में लोग रहेंगे. लोअर डेंसिटी में 50-200 लोग प्रति एकड़ में, मीडियम डेंसिटी में 201 से 400 लोग प्रति एकड़ तथा हाइ डेंसिटी में 401 से 800 लोग प्रति एकड़ में रहेंगे. स्मार्ट सिटी के आवासीय परिसर में 69270 लोग रहेंगे.
वहां के वर्किंग लोगों की संख्या 72248, विजिटर्स की संख्या का अनुमान लगाया गया है. नगर विकास के प्रधान सचिव ने कहा कि लोग इसमें सुझाव दें, ताकि आवश्यक संशोधन किया जा सके. स्मार्ट सिटी के साथ-साथ पूरे शहर के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. बैठक में राजीव चड्डा, कुमुद झा समेत अन्य लोगों ने कई सुझाव भी दिये.
656 एकड़ में बनेगी स्मार्ट सिटी
मास्टर प्लान का निर्माण करने वाली बेल्जियम की कंपनी ट्रैक्टबल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनीत गुप्ता ने एक प्रजेंटेशन देकर बताया कि एचइसी में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा. चार मुख्य प्रवेश द्वारा होंगे. एक प्रवेश द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन की दूरी 0.5 किमी होगी.
एयरपोर्ट दो किमी की दूरी पर है. यहां रिबूस्ट आइटी कनेक्टिविटी एंड डिजिटाइजेशन, सोलेर जेनेरेट इलेक्ट्रिसिटी, डक्ट केबलिंग, वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी एफिशियेंट स्ट्रीट लाइटिंग, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी फॉर सिटिजन, वाल्काबिलिटी एंड साइकलिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नो व्हीकल जोन, इंटलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट, सेनिटेशन, पेडेस्ट्रीयन पाथ वे, रिवर फ्रंट, पार्क और ओपन स्पेस की सुविधा होगी.
सभी जगह सीसीटीवी के सर्विलांस में होंगे. स्मार्ट में 191.64 करोड़ की लागत से अरबन सिविक टावर बनेगा. शापोरजी पालोन जी को इसका काम दिया गया है. वहीं, 106 करोड़ की लागत झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बनेगा. केएमवी प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसका काम दिया गया है. यहां हाइ क्वालिटी की लाइफ होगी. जिसमें बिजनेस, रियल इस्टेटस, हेल्थ, एजुकेशन से लेकर हाउसिंग तक की व्यवस्था होगी.
नगर विकास के प्रधान सचिव ने कहा
आमलोग दें स्मार्ट सिटी पर सुझाव, ताकि किया जा सके जरूरी संशोधन
रांची स्मार्ट सिटी के साथ-साथ पूरे शहर के विकास पर दिया जा रहा है ध्यान
कॉमर्शियल इस्तेमाल भी होगा
स्मार्ट सिटी के कुल 67.7 एकड़ क्षेत्रफल कॉमर्शियल के लिए चिह्नित किया गया है. जहां कॉमर्शियल अॉफिस, फाइव स्टार होटल, रिटेल मॉल, कॉमर्शियल टावर, हाट, वेंडिंग एरिया, लोकल शॉपिंग सेंटर आदि बनेंगे.
ऐसे होगा 656.43 एकड़ भूमि का इस्तेमाल
प्रकार भूमि(एकड़ में)
संस्थान 134.06
आवासीय 86.51
कॉमर्शियल 67.07
पब्लिक, सेमी पब्लिक 54.60
मिक्स यूज कंपोनेंट 69.14
ओपन स्पेस एवं सर्कुलेशन 245.05
आवासीय क्षमता (फ्लैट)
स्मार्ट सिटी में कुल 86.5 एकड़ में आवासीय परिसर होगा. इसमें 200 वर्ग फीट के 2016 हॉस्टल रूम होंगे. वहीं, 300 वर्गफीट के इडब्ल्यूएस फ्लैट की संख्या 1738 होगी. 600 वर्गफीट के एलआइजी फ्लैट की संख्या 3838 होंगे. 1000 वर्ग फीट के एमआइजी फ्लैट की संख्या 4121 होंगे. 1500 वर्गफीट के एचअाइजी फ्लैट 1833 तथा 2200 वर्गफीट के सुपर एचआइजी फ्लैट 1039 होंगे.
40 मीटर तक चौड़ी होंगी यहां की सड़कें
स्मार्ट सिटी में 2.5 किमी 40 मीटर चौड़ी सड़कें होंगी. 24 मीटर की चौड़ाई वाली 9.9. किमी सड़क होगी. 18 मीटर चौड़ाई की 2.6 किमी सड़क होगी. वहीं 12 मीटर चौड़ाई की 1.1 किमी सड़क होगी. स्मार्ट सिटी के अंदर नन मोटराइज्ड व्हीकल ही चलेंगे. स्मार्ट बस शेल्टर बनाये जायेंगें. वहीं, इसके बाहरी इलाके में मल्टी लेवल कार पार्किंग भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें