रांची: साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता झारखंड के लेखक – साहित्यकार डॉक्टर हांसदा सोवेंद्र शेखर की किताब का मसला सोशल मीडिया से उठकर विधानसभा पहुंच गया. आज कई नेताओं ने इस पर कार्रवाई की मांग की. सरकार की तरफ से भी बयान आया कि इस पर जांच के आदेश दिये गये हैं. पढ़ें प्रभात खबर डॉट कॉम की विशेष बातचीत
हांसदा सोवेंद्र शेखर की किताब ‘सीमेन, सलाइवा, स्वीट, ब्लड’ पर लगेगा प्रतिबंध, खरीदनेवाला भी जायेगा जेल
विधानसभा में सरयू राय ने कहा, इस किताब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा है. इसे खरीदा और बेचा जाना दोनों गुनाह होगा. जिसके यहां यह किताब पायी जायेगी उसे भी सजा होगी. विधानसभा के दोनों सत्र में यह मामला छाया रहा. मुख्यमंत्री रघुवर दास पहले सत्र में मौजूद नहीं थे. दूसरे सत्र में उनके आने के बाद एक बार फिर यह मामला उठा और सरकार ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. इस किताब का साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके उपन्यास ‘सीमेन, सलाइवा,स्वेट, ब्लड’ की अश्लील भाषा पर उनका जबरदस्त विरोध किया है. उनके कहानी संग्रह ‘आदिवासी विल नॉट डांस’ पर भी गंभीर सवाल खड़े किये गये हैं.