25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर के आठ सर्वश्रेष्ठ टेक्नोक्रेटस में रांची के निशांत

सिंगापुर में रांची का निशांत छाया, इंफोसिस में हैं निदेशक रांची के रहनेवाले निशांत कुमार ने सिंगापुर में देश का नाम रोशन किया. 30 वर्षीय निशांत सिंगापुर में इंफोसिस के निदेशक (क्लाइंट सर्विसेज) हैं. लिंक्डइन सर्वे में इन्हें सिंगापुर के आठ सर्वश्रेष्ठ टेक्नोक्रेटस में पांचवां स्थान मिला है. यह पुरस्कार सर्वाधिक प्रोफाइल देखे जाने के […]

सिंगापुर में रांची का निशांत छाया, इंफोसिस में हैं निदेशक
रांची के रहनेवाले निशांत कुमार ने सिंगापुर में देश का नाम रोशन किया. 30 वर्षीय निशांत सिंगापुर में इंफोसिस के निदेशक (क्लाइंट सर्विसेज) हैं. लिंक्डइन सर्वे में इन्हें सिंगापुर के आठ सर्वश्रेष्ठ टेक्नोक्रेटस में पांचवां स्थान मिला है. यह पुरस्कार सर्वाधिक प्रोफाइल देखे जाने के लिए दिया जाता है. निशांत ने अपनी इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसका श्रेय पिता डॉ जीतेंद्र सिंह और मां पूनम सिंह को जाता है.
जेवियर्स और जेवीएम के रह चुके हैं स्टूडेंट्स
संत जेवियर्स स्कूल रांची से 10वीं और जेवीएम श्यामली से 12वीं की पढ़ाई कर चुके निशांत ने आइएसबी दिल्ली से एमबीए फाइनेंस की डिग्री हासिल की है.
वह बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भी स्टूडेंट रहे हैं. साउथ इस्ट एशिया में निशांत के नेतृत्व में इंफोसिस का विस्तार हुआ. इसके अलावा उन्होंने सिंगापुर इकोनाॅमिक डेवलपमेंट बोर्ड के साथ कंपनी के रिश्ते बेहतर बनाये. निशांत ने साउथ-इस्ट एशिया में एनर्जी एंड रिसोर्सेज के बिजनेस का विस्तार किया. उन्होंने दुनिया की बड़ी माइनिंग कंपनी बीएचपी के साथ कंपनी का रिश्ता बनाया.
निशांत के पास बिजनेस, आइटी स्ट्रेटजी, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, न्यू बिजनेस डेवलपमेंट, रिलेशनशिप मैनेजमेंट, क्लोजिंग डील, प्री सेल्स, टेलीकम्युनिकेशन, कंसलटिंग, बिजनेस प्रोसेसे, प्रोग्राम मैनेजमेंट, टीम मैनेजमेंट, एकाउंट मैनेजमेंट, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट का स्कील है.
उन्हें मैनेजमेंट लीडर्स प्रोग्राम टॉप टैलेंट, एमवीपी अवार्ड, आरइपी अॉफ द मंथ, क्लोजर अॉफ द क्वार्टर, स्टोरेज टॉप गन, आइ बिलिव-सेल्स परफार्मेंस अवार्ड जैसे अवार्ड मिल चुके हैं.
यहां कर चुके हैं काम
निशांत इंफोसिस से पहले भी कई कंपनियों में सेवा दे चुके हैं. इसके पहले वे आइबीएम में कार्यरत थे. यहां बिजनेस मैनेजर के रूप में अपनी सेवाएं दी. ऑरेकल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में टीम लीडर बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत रहे. निशांत दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल एलएंडटी में मैनेजमेंट ट्रेनी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें