30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश से गुस्साये लालू ने कहा, तुम कौन हो, तुम पुलिस हो, जो तुम्हें जवाब दें, जांच एजेंसियों को जवाब देंगे

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में महागंठबंधन टूटने से बेहद नाराज हैं. वह नीतीश कुमार के इस्तीफे से भी बौखलाये हुए हैं. कल तक नीतीश को अपना छोटा भाई बतानेवाले लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को आज आड़े हाथ लिया. पटना से रांची आने के क्रम में उन्होंने […]

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में महागंठबंधन टूटने से बेहद नाराज हैं. वह नीतीश कुमार के इस्तीफे से भी बौखलाये हुए हैं. कल तक नीतीश को अपना छोटा भाई बतानेवाले लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को आज आड़े हाथ लिया.

पटना से रांची आने के क्रम में उन्होंने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘तुम कौन होते हो जवाब मांगनेवाले. तुम पुलिस हो. तुमको क्यों सफाई दें? केंद्रीय जांच एजेंसी पूछेगी, तो हम उसके सभी सवालों के जवाब देंगे.’

नीतीश ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, लालू पर कसा तंज, बोले- कफन में कोई जेब नहीं होती

लालू यादव ने पत्रकार के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमें जहां सफाई देनी थी हमने दे दी. हम तुम्हें क्यों सफाई दें. तुम कोई पुलिस हो, जांच एजेंसी हो, जो हमसे सफाई मांग रहे हो? यह मामले की जांच में हस्तक्षेप है.’

उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है. उन्होंने कहा, ‘उसने (तेजस्वी यादव ने) साफ कहा है कि जब के ये आरोप हैं, उसकी मूंछें भी नहीं आयीं थीं. उस अबोध बच्चे को केस में फंसाया गया है. यह जवाब देना होगा कि अबोध बालक पर कैसे केस हुआ?’

लालू का वार, अपने वादे से मुकरे नीतीश, भ्रष्टाचार से बड़े हत्या के मामले में है आरोपी

कल के घटनाक्रम के बाद रात में लालू प्रसाद पटना से सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हुुए. आधी रात को वह राजद नेता और झारखंड की भूतपूर्व शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के घर ठहरे. सुबह रांची चले आये. यहां उनको चारा घोटाला मामले में सीबीआइ की विशेष कोर्ट में पेश होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें