रांची : हाईवे पर मछली लदी एक ट्रक के पलट जाने के बाद लोगों में मछली लूटने की होड़ मच गयी. झारखंड की राजधानी रांची में इस प्रकार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग एक दूसरे को यह वीडियो भेज रहे हैं और कह रहे हैं ऐसा रांची टाटा हाईवे में हुआ है. लेकिन रांची-टाटा हाइवे में किसी भी जगह ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
व्हाट्स अप पर वायरल मैसेज में लिखा जा रहा है. रांची प्रदेश के रांची टाटा हाईवे पर मछली से लदे ट्रक के अचानक पलट जाने के बाद अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़क पर मछलियों का खेप गिरते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आने जाने वाले राहगीर उस भीड़ में शामिल हो गये.
सबों ने जमकर मछलियों की लूट मचा दी, जिसको जैसे मौका मिला किसी ने झूले में तो किसी ने बोरे में गिरि मछलियों को पैक कर लिया सबसे हैरानी की बात यह रही की ट्रक पलटने से घायल हुआ ड्राइवर को लोगों ने उसको उसी के हाल पर छोड़ दिया.
अफवाह है कि मछलियों से लगा हुआ है ट्रक जमशेदपुर जा रहा था और चांडिल के पास ही अनियंत्रित होकर पलट गया पूरे ट्रक में मांगुर प्रजाति की मछली लोड थी. स्थानीय लोगों की भाषा पर भी दें तो ये झारखंडी भाषा नहीं है. इस प्रकार से सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो और फोटो वायरल किये जाते हैं.