15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : राज्य के 1.27 करोड़ लोगों को दी जायेगी फाइलेरिया की दवा

राज्य के नौ जिलों के 80 प्रखंडों में चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान

रांची.

राज्य के नौ जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जायेगा. जामताड़ा से इस अभियान की शुरुआत की गयी. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खुद दवा खाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. अभियान के तहत लगभग 1.27 करोड़ लोगों को डीइसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन दवा दी जायेगी. यह अभियान राज्य के चतरा, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार और दुमका जिले के 80 चिह्नित प्रखंडों में चलाया जा रहा है.

अन्य विभागों का भी लिया जा रहा है सहयोग : डॉ बीरेंद्र सिंह

वेक्टर जनित रोग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को सफल बनाने के लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में फाइलेरिया से मुक्ति के लिए बूथ के माध्यम से और घर-घर जाकर, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक दी जायेगी. यह दवा बिलकुल मुफ्त है. प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने दवा खिलायेंगे. कार्यक्रम में जामताड़ा के सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अभिषेक पाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel