रामगढ़. समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सांसद, विधायक व सीएसआर मद की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने अलग-अलग वित्तीय वर्ष में सांसद, विधायक व सीएसआर मद के तहत ली गयी योजना व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने व किसी भी परिस्थिति में योजनाओं का दोहरीकरण नहीं होने देने काे कहा. उन्होंने रामगढ़ जिला की सीएसआर एजेंसियों द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये गये कार्य से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से सांसद व विधायक मद की योजनाओं की प्रखंडवार जानकारी ली. उपायुक्त ने योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेकिंग साइट व इको टूरिज्म साइट चिह्नित करें : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले में पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के विकास कार्यों की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण करायें. उपायुक्त ने सभी सहायक अभियंता को योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने काे कहा. पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की समीक्षा कर जल्द कार्य पूरा करने को कहा. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग स्थलों पर ट्रेकिंग साइट, इको टूरिज्म साइट चिह्नित करने को कहा. उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिला व प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम बनाने व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण कराने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, गोपनीय प्रभारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

