पतरातू. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के तत्वावधान में पीवीयूएनएल टाउनशिप स्कूल परिसर में जेम विंटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सहगल व स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रेणु सहगल ने किया. इस अवसर पर सीजीएम (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (ओएंडएम) मनीष खेतरपाल, एचओएचआर जियाउर रहमान सहित पीवीयूएनएल की सीएसआर व एचआर टीम के सदस्य उपस्थित थे. कार्यशाला में आसपास के गांवों से चयनित 26 बालिकाओं ने भाग लिया. कार्यशाला में प्रतिभागी बालिकाओं को कला व शिल्प, गणित व विज्ञान की बुनियादी समझ, भावनात्मक व शारीरिक विकास, आत्मरक्षा, आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. सीइओ एके सहगल ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर कहा कि बेटियां समाज की अनमोल धरोहर हैं. रेणु सहगल ने भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उनके आत्मबल व आत्मविश्वास को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं. जेम विंटर वर्कशॉप बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में सराहनीय पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

