18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति सहित ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाएं पहुंची थाना

गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव की दर्जनों महिलाएं गुरुवार के शाम सात बजे करीब गोला थाना पहुंची

फोटो फाइल : 27 चितरपुर, एन- थाना में जुटी महिलाएं फोटो फाइल : 27 चितरपुर, ओ- पीड़िता मुस्कान गोला. गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव की दर्जनों महिलाएं गुरुवार के शाम सात बजे करीब गोला थाना पहुंची. उन्होंने बेटुलखुर्द निवासी शहादत अंसारी की पुत्री मुस्कान के साथ मारपीट करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. महिलाओं ने बताया कि मुस्कान के पति सकलेन अंसारी, सास कुरैशा खातून, ससुर अहमद अंसारी, ननद शबनम खातून सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने दहेज-प्रताड़ना को लेकर मुस्कान के साथ में मारपीट की. साथ ही उसे जान से मारने की कोशिश की. जिसका इलाज दो दिनों तक अस्पताल में कराया गया. महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में एक दिन पहले गोला थाना में आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना में रात के आठ बजे के बाद भी जमा थी. इस संबंध में मुस्कान ने बताया कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं. उसने बताया कि मेरी मां की मौत पूर्व में हो चुकी है. मेरे पिता मजदूरी करके दो बहनों का किसी प्रकार से भरण-पोषण करते हैं. उसने अपने पति सहित ससुराल वालों पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगायी. ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मुस्कान एवं सकलेन का प्रेम विवाह हुआ था. तब से उसे ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel