रामगढ. रामगढ़ फोरलेन बाइपास के पटेल चौक क्षेत्र के मुर्रामकला मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि, एक महिला घायल गंभीर रुप से घायल हो गयी. लोगों ने घायल महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में जुट गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे रांची से अभिषेक बस जेएच 12 एल-3661 यात्रियों को लेकर कोडरमा जा रही थी. इसी बीच बस मुर्रामकला मोड़ में यात्रियों को उतारने के लिए रुकी, तो पीछे से अनियंत्रित ट्रक जीजे 23 एटी-7097 ने टक्कर मार दिया. बस आगे घर में जा घुसी. बस की चपेट में सड़क किनारे खड़ी दो महिला आ गयी. दोनों घायल महिला मुर्रामकला के बरधरवा टोला की सुकरी देवी 45 वर्ष पति संतोष करमाली और सोहवा देवी 50 वर्ष पति महेश महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. यहां घायल सोहवा देवी की मौत हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने मृतका के परिजन को मुआवजा देने और टूटे घर का भी मुआवजा देने की मांग की. अंचलाधिकारी पहुंच कर लोगों से बातचीत समझाने की कोशिश की. लेकिन,लोग मुआवजा की मांग को लेकर डटे रहे. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्घटना में सोहवा देवी नामक महिला की मौत हो गयी. पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर रही है.
..सड़क दुर्घटना में दो परीक्षार्थी घायल
बरकाकाना. रामगढ़-पतरातू मार्ग के रेलवे जोड़ा तालाब के समीप सड़क दुर्घटना में दो परीक्षार्थी घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सिधवार कला निवासी सूरज बेदिया अपनी बहन नमिता कुमारी तथा एक अन्य छात्रा के साथ बरकाकाना परीक्षा देने जा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक से चकमा खाकर सड़क पर बाइक समेत तीनों गिर गये. उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सूरज व उसकी बहन को चपेट में ले लिया. वही अन्य एक छात्रा बाल-बाल बच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया.सड़क दुर्घटना में एक घायल
चितरपुर : रामगढ़ – बोकारो मार्ग के कुंदरु मोड़ के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल (जेएच01ईएन-5672) सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया. घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गयी. जहां ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है