मांडू. प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से आमजन जीवन प्रभावित हो गया है. मांडू के कई सड़को पर जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी है. इस से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं मूसवा पुल मांडू दुधि नदी पल के पास एनएच-33 के किनारे पानी जमा हो जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब भी एनएच-33 पर पानी भरता है तो विभाग की ओर से चेंबरों की सफाई और बंद नालियों को खोलने का कार्य किया जाता है, जिससे समस्या से कुछ राहत मिलती है. लेकिन इस बार लगातार बारिश के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण जलजमाव की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब सफाई कर अवरुद्ध जगहों को खोलने की मांग की है, ताकि बारिश के दौरान जल निकासी सुचारू रूप से हो सके और लोगों को राहत मिल सके जपा रामगढ़ कैंट मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन रामगढ़. भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल के द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव ने की. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार कुंटू बाबू ने सेवा पखवाड़ा कार्यशाला की जानकारी दी. बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होगा. जो दो अक्तूबर तक चलेगा. कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, खेलकूद प्रतियोगिता समेत आठ गतिविधियां निर्धारित है. कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ऋषिकेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुशांत पांडे ने दिया. मौके पर कार्यशाला प्रभारी संजीव कुमार बावला, प्रो संजय प्रसाद सिंह, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, रंजन सिंह फौजी, राजीव रंजन प्रसाद, रानी पाठक, सहदेव ठाकुर, अशोक छाबड़ा, विनोद गोप, बृजेश पाठक, मिथिलेश मंडल, मनोज जायसवाल, प्रो आलोक सिंह, महेश चौधरी, सुबोध सिंह, नवरंजन राम, मणि शंकर ठाकुर उपस्थित थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

