19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपनी पर वेतन नहीं देने का आरोप, मजदूरों ने थाना में दिया आवेदन

कंपनी पर वेतन नहीं देने का आरोप, मजदूरों ने थाना में दिया आवेदन

:::कंपनी मैनेजर व कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता रही असफल घाटोटांड़. एलएंडटी कंपनी में नियमों के अनुसार वेतन नहीं मिलने के विरोध में दर्जनों कर्मचारियों ने वेस्ट बोकारो ओपी में आवेदन दिया. मजदूरों ने कहा कि वह लोग पिछले चार वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं. इस दौरान वेतन वृद्धि को लेकर कई बार वार्ता हुई, लेकिन केवल आश्वासन दिया गया. एचइएमएम हेल्पर और सेमी स्किल्ड श्रेणी के कर्मचारियों को अनस्किल्ड श्रमिक का वेतन दिया जा रहा है. कुशल कर्मचारियों को केवल सेमी स्किल्ड का वेतन मिलता है. मजदूरों ने कंपनी से नाइट अलाउंस, डस्ट अलाउंस, वॉशिंग अलाउंस, पेट्रोल अलाउंस, वार्षिक वेतन वृद्धि, छुट्टी पेमेंट स्लिप में सही भुगतान करने व बची हुई छुट्टी के पैसे की मांग की. ज्वाइनिंग लेटर भी देने की मांग रखी. वार्ता में नहीं निकला समाधान : एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदिप्तो गुप्ता और रिजिटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सोहन दत्ता ने ओपी में कर्मचारियों के साथ वार्ता की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. मौके पर सुजीत कुमार तुरी, राजन साव, राजेंद्र भोगता, सुभाष कुमार तुरी, आनंद तुरी, राजेंद्र कुमार, रमेश अगरिया, प्रदीप कुमार साव, राजू गंझू, दीपांजन तुरी, मनीष कुमार, अशोक कुमार तुरी, बबलू तुरी, रवि कुमार, विवेक कुमार, विनोद कुमार भोगता मौजूद थे. मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है वास्तविक वेतन : कंपनी प्रबंधन के नोटिस बोर्ड के अनुसार, भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दर के अनुसार अकुशल श्रमिकों को 616 रुपये, अर्धकुशल श्रमिकों को 736 रुपये, कुशल श्रमिकों को 858 रुपये और उच्च कुशल श्रमिकों को 959 रुपये देने का प्रावधान है. मजदूरों का आरोप है कि यह केवल नोटिस बोर्ड में लिखा गया है. उन्हें वास्तविक वेतन नहीं दिया जा रहा है. एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदिप्तो गुप्ता ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, तीन साल में वेतन वृद्धि की प्रक्रिया होगी. कुशल, अर्धकुशल व अकुशल श्रमिकों के निर्धारण को लेकर रिजिटेक रिपोर्ट देगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel