केदला. सीसीएल की केदला बसंतपुर वाशरी में प्रदूषण मामले को लेकर डीएलएसए के सचिव अनिल कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएलएसए ने वाशरी में काम कर रहे ठेका मजदूरों से सेफ्टी की जानकारी ली. सचिव ने वाशरी के मैनेजर व डिस्पैच अधिकारी से कोयला ग्रेड, कोयला क्रशिंग के दौरान प्रदूषण, नाली की सफाई, पौधरोपण, कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जानकारी ली. मौके पर सचिव ने अधिकारी को फटकार लगायी. कहां कि वाशरी का रख -रखाव बेहतर नहीं है. नाली की सफाई बेहतर नहीं है. नाली में कचरा है. उन्होंने बैंकर के पास प्रदूषण रोकने को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि वाशरी बहुत पुरानी है. इसकी मेंटेनेंस की जरूरत है. मेंटेनेंस नहीं होने के कारण प्रदूषण की संभावना है. गौरतलब हो कि हाई कोर्ट में नयी तापीन बसंतपुर कोल वाशरी से होने वाले प्रदूषण को लेकर बसंतपुर निवासी खुशी लाल महतो, रूपलाल महतो, योगेंद्र महतो, चतुर्वेदी महतो, सरजू महतो ने पीआइएल किया था. इस मामले में सचिव ने अब तक दूसरी बार सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी का निरीक्षण किया है. मौके पर ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

