सुरक्षा के संकल्प के साथ शुरू हुआ अग्नि सेवा सप्ताह. 14बीएचयू0005 में अग्नि सेवा दिवस कार्यक्रम प्रस्तुत करते कर्मी भुरकुंडा. जेएसपी पतरातू में राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस श्रद्धा, सम्मान व प्रतिबद्धता के साथ मनाया गया. इसके साथ ही प्लांट में राष्ट्रीय अग्नि सप्ताह की शुरुआत हुई. इस अवसर पर आग से रोकथाम व सुरक्षा के उपायों को दोहराया गया. यह संकल्प लिया गया कि हम जीरो हार्म व जीरो फायर इंसिडेंट्स के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे. राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को होगा. प्लांट प्रमुख केबी सिंह ने अग्नि सुरक्षा ध्वज फहराया. जिसके बाद शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्लांट हेड ने कहा कि अग्नि सेवा दिवस उन वीर अग्निशमन योद्धाओं की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डॉक में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान अपने प्राणों की आहूति देकर जन-धन की रक्षा की थी. फायर सेफ्टी केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सतत संस्कृति है, जिसे हम सभी को आत्मसात करना है. उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करें. संभावित खतरों के प्रति सदैव सजग रहें. इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा शपथ ली. बताया गया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा से जुड़े प्रशिक्षण सत्र, मॉक ड्रिल्स व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है