भुरकुंडा. जिंदल स्टील पतरातू में सुरक्षाकर्मियों के बीच आयोजित इंटर प्लाटून हैंडबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बी गेट प्लेग्राउंड में खेला गया. इसमें प्लाटून दो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लाटून एक को 8-4 के अंतर से हराया. मुख्य अतिथि प्लांट प्रमुख कृष्ण बल्लभ सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण व अनुशासन की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजन सुरक्षाकर्मियों के बीच उत्साह, ऊर्जा व टीम भावना को मजबूत बनाते हैं. कंपनी भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी. मौके पर एचआर प्रमुख मीनू सिंह, कॉमर्शियल हेड रूपेश कुमार, सीएसआर प्रमुख कुमार राहुल, चिकित्सा प्रभारी संजीव द्विवेदी, सुरक्षा प्रमुख दिलेश्वर प्रसाद साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

