13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

::::तीर्थ दर्शन के लिए रैलीगढ़ा से रवाना हुए 65 श्रद्धालु, सांसद ने किया रवाना

::::तीर्थ दर्शन के लिए रैलीगढ़ा से रवाना हुए 65 श्रद्धालु, सांसद ने किया रवाना

सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व : मनीष जायसवाल गिद्दी. सांसद तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुधवार को रैलीगढ़ा से 12वां जत्था रवाना हुआ. इस जत्थे में पांच भाजपा कार्यकर्ता सहित कुल 65 बुजुर्ग तीर्थयात्री शामिल हैं. तीर्थ यात्रियों के रवाना होने के पूर्व रैलीगढ़ा में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है. लोग अंतिम अवस्था में तीर्थ स्थलों के दर्शन की चाह रखते हैं. बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए यह योजना चलायी जा रही है. श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अयोध्या, काशी, प्रयागराज व विंध्याचल मंदिर का दर्शन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र, चरण प्रक्षालन व माला पहना कर उन्हें विदाई दी. श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी. इस अवसर पर टुन्नु गोप, अमरेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, द्वारिका सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, रंजन चौधरी, गुंजन साव, रीमा कुमारी, बसंत प्रजापति, तोकेश सिंह, वकील महतो, राजीव प्रसाद, राजीव रंजन तिवारी, विवेक गुप्ता, जुगनू सिंह, करुण सिंह, सतीश सिंह, प्रवीण सिंह, वृजकिशोर पाठक, राजदीप प्रसाद, पिंकू देवी, राजेंद्र कुशवाहा, कुसुमनाथ महतो, सुरेश प्रसाद केशरी, प्रदीप रजक, रवि वर्मा, खेमलाल यादव, फलेंद्र राम, मुकेश चंद्रवंशी, बॉबी, उमेश बेदिया, जगदीश, नारायण महतो, दीपा कुमारी, नीलम सिन्हा, अनिल राम, ऋषि कुमार, अमन, त्रिभुवन, अवधेश, सांवरलाल शर्मा, दिनेश, कृष्णा राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel