13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है : डॉ बेरलिया

स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है : डॉ बेरलिया

अग्रसेन स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ अशोक कुमार बेरलिया ने ध्वजारोहण किया. स्कूल के चारों हाउस मदर टेरेसा, सीवी रमन, आरएन टैगोर व बिरसा मुंडा हाउस के परेड दल ने मार्च -पास्ट किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, कथक, स्केटिंग, कराटे की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार बेरलिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल तिरंगा फहराने व देशभक्ति के गीतों का दिन है, बल्कि यह भारत की विविधता में एकता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर व राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न है. स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने व देश के विकास में योगदान करने को सदा तत्पर रहना चाहिए. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आज हम जिनके बलिदान के कारण आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, उनके सपनों का भारत बनाने में योगदान करते रहें. इस अवसर पर करुणा राजगढ़िया, राहुल राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, मुख्तार सिंह समेत सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे. मौके पर साधना सिन्हा, सोनम खातून, मम्पी पॉल, नरेंद्र सिन्हा, दीपिका तिवारी, प्रीति कुमारी, सीमा लकड़ा, रीता राय, उषा कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel