रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ कैंट में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सुहेल सिंह सलारिया (सेना मेडल) ने ध्वजारोहण किया. सुरभि ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं ने सामूहिक देशभक्ति गीत, जूनियर वर्ग द्वारा विश्व शांति विषय पर नृत्य, देशभक्ति कविता व ऊर्जावान एरोबिक्स प्रस्तुत किया. सीनियर वर्ग द्वारा प्रस्तुत शौर्य गाथा पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय नयीसराय की छात्रा जिया फरहान ने भाषण प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सलारिया ने कहा कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में झलकनी चाहिए. विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाने के साथ-साथ नयी सीख भी प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

