फोटो फाइल 4आर-1- बंगाली टोला का बेकार जलमीनार, फोटो फाइल 4आर-2- निर्माण के बाद बेकार पड़ा स्वास्थ्य कल्याण सेंटर, फोटो फाइल 4आर-3- बाधा दोहर जानेवाली सड़क का टूटा गार्ड वाल. फोटो फाइल 4आर-4- सुरेद्र महतो, फोटो फाइल 4आर-5- देवकी महतो, फोटो फाइल 4आर-6- वार्ड पार्षद हेमनी देवी. संजय शुक्ला नगर परिषद रामगढ़ में 32वार्ड हैं. इन वार्ड में कई समस्याएं हैं. वार्ड नंबर तीन में कई समस्याएं हैं. प्रभात खबर ने इसकी जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया है. यह नगर परिषद के वार्ड में चल रहे अभियान का सीरिज है. इस वार्ड का सीमाना वार्ड नंबर तीन का सीमाना नया फोरलेन एनएच-33 सड़क है. नया फोरलेन सड़क के दोनों छोर में यह वार्ड फैला हुआ है. इसमें बोंगावार के कोयरी टोला, वोरवाटोला, बंगाली टोला, प्रजापति टोला, मुंडा टोला, करमाली टोला व बंधिया टोला शामिल है. इसमें बहुतायत में कुरमी , कोयरी, प्रजापति, बंगाली ब्राह्मण, मुंडा जाति की बहुतायत है. इस वार्ड के लोगों का जीविका का मुख्य साधन कृषि पर आधारित है. इस वार्ड में लगभग 3400 मतदाता है. वार्ड में क्या हैं समस्याएं इस वार्ड में मात्र एक प्राथमिक विद्यालय बंधिया में है. पांच आंगनबाड़ी केंद्र है. इसमें बाधादोहर में सरकारी भवन है. बाकी पांच आंगनबाड़ी केंद्र नीम टोला, कोयरी खेत, वोरवाटोला व मुंडा टोला केंद्र निजी भवन में चल रहा है. वार्ड के कोयरी टोला से बाधादोहर जानेवाली मुख्य सड़क के पुलिया का गार्डवाल धंस गया है. इस वार्ड में पांच जलमीनार हैं. जिसमें बंगाली टोला, बंधिया, कोयरी टोला, बाधादोहर, वोरवाटोला शामिल है. इसमें बंगाली टोला व बाघादोहर के जलमीनार से पानी आर्पूति नहीं हो रहा है. इसके साथ ही टोला में बनाया गया स्वास्थ्य कल्याण केंद्र से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है. यह भवन बेकार पड़ा हुआ है. गांव में जल निकासी के लिये नालियों की कमी है. कोयरी टोला में खेतों में सिचाई के लिये लगाया गया तार की चोरी दो-तीन माह पूर्व हो गया है. सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसात पर खेती को लोग आश्रित हैं. क्या कहते हैं ग्रामीण गांव के सुरेंद्र महतो कहते हैं कि कोयरी टोला एकमात्र सामुदायिक भवन जर्जर हालत में है. इसका निर्माण 1972-93 में हुआ है. जो टोला के लोगों के हर प्रकार के काम में आता है. इसके स्थान पर नया सामुदायिक भवन बनाने की जरूरत है. यह टोला के बीचो-बीच है. इसके साथ ही वार्ड तीन में सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. देवकी महतो कहते हैं कि वार्ड तीन में पांच-सात वर्ष पूर्व स्वास्थ्य कल्याण सेंटर का दो मंजिला भवन बनाया गया. भवन बनने के बाद से कभी इसमें चिकित्सक व अन्य सेवा शुरू नहीं किया गया. भारत माला परियोजना के सड़क के टोला से निकलने के कारण यह स्वास्थ्य कल्याण सेंटर इसके दायरे में आ गया है. इसे कोयरी टोला के सामुदायिक भवन के समीप सरकारी जमीन पर सिफ्ट करने की जरूरत है. ताकि टोला के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके. बंधिया के नरेश प्रसाद ने कहा कि फोरलेन सड़क से टूटी झरना प्राचीन मंदिर तक सड़क निर्माण व बंधिया के सरेगोसाई के समीप गार्ड वाल की जरूरत है. साथ ही वार्ड तीन से दिगवार रेलवे लाइन तक जर्जर सड़क की मरम्मत जरूरी है. वार्ड नंबर तीन के निवर्तमान वार्ड पार्षद हेमनी देवी ने बताया कि उनके द्वारा वार्ड तीन में विकास के कई काम किये गये है. इसमें वार्ड तीन के मुस्लिम टोला से बंधिया होते हुये टूटी झरना मंदिर तक के कालीकरण व पीसीसी पथ निर्माण, वार्ड तीन के फुटबॉल मैदान से अजय करमाली के घर तक पेवर्स ब्लॉक सड़क, कमेटी हॉल बनाया गया है. इसके अलावे जनहित में कई काम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

