भुरकुंडा के रामनवमी मैदान में उमड़ा जनसैलाब, दर्जनों झांकी व जुलूस का हुआ मिलान. सांसद, विधायक सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि हुए शामिल. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व धूमधाम व भक्तिभाव से मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र में दर्जनों अखाड़े से निकले जुलूस, झंडे व झांकी का मिलान लक्ष्मी टॉकिज रामनवमी मैदान में हुआ. जुलूस में शामिल लोग गाजे-बाजे के बीच झांकी व महावीरी झंडे के साथ पहुंचे थे. इस दौरान रामभक्तों के जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों ने देर रात तक मेले का आनंद उठाया. मेला स्थल पर सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशनलाल चौधरी, झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व समितियों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों के बीच गुड़, चना, पेयजल, शरबत का वितरण किया. रामनवमी मेला व सभी मार्ग महावीरी झंडे से पटा था. उल्लेखनीय है कि भुरकुंडा लक्ष्मी टॉकिज मैदान में लगने वाला रामनवमी मेला रामगढ़ जिला का सबसे आकर्षक व बड़ा मेला है. मेले की निगरानी ड्रोन से की जा रही थी. विधि-व्यवस्था की कमान एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, सीओ मनोज चौरसिया, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता संभाल रहे थे. मेला में मतकमा, आंबेडकर क्लब लादी, महावीर मंडल लादी, शिवनगर चिकोर, ऊपर चिकोर, लपंगा, महुआ टोला, कुरसे, देवरिया, लपंगा बस्ती, पटेल नगर, रेलवे स्टेशन कॉलोनी, हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर भुरकुंडा, हनुमानगढ़ी जवाहर नगर, भुइयां टोली जवाहर नगर, पगला आश्रम जवाहर नगर, सनातन सेवा पटेल नगर, नवयुवक संघ भुरकुंडा से जुलूस व झांकी मेला मैदान पहुंचा था. आयोजन समिति ने बेहतर झांकी, झंडा, अनुशासन, कला प्रदर्शन के लिए अखाड़ों को पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में महारामनवमी मेला समिति के संरक्षक टिकेश्वर महतो, चमनलाल, विनय सिंह, अध्यक्ष मनोज राम, महासचिव प्रदीप मांझी, कोषाध्यक्ष योगेश दांगी, उपाध्यक्ष मुकेश राउत, अमरेश सिंह, अजय साहू, राजेंद्र मुंडा, सचिव विश्वरंजन सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष बीरेंद्र यादव, अमित साहू, सह सचिव राणा प्रताप सिंह, फुलेश्वर राम, कपूर सिंह, ब्यास पांडेय, संतोष यादव, मीडिया प्रभारी रितेश मिश्रा, शंकर मांझी, सदस्य बिहारी मांझी, रंजीत गुप्ता, कैलाश प्रसाद, सूरज करमाली, बबलू साव का योगदान रहा. अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत अखाड़ों को पुरस्कार के लिए चयन करने की समिति में जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, प्रमुख कौश्लया देवी, उपप्रमुख बबीता पांडेय, मुखिया संघ अध्यक्ष ब्यास पांडेय, अंकुर विश्वनाथ, रंजन कुमार, अभिनव आंनद, प्रिंस कुमार, राधेश्याम अग्रवाल, कुमेल उरांव, अभय सिंह, मुखिया अजय पासवान, रमाशंकर पांडेय, प्रदीप मांझी, चमनलाल, सतीश मोहन मिश्रा, प्रेम कुमार साव, योगेश दांगी, मुकेश राउत, योगेंद्र यादव, विश्वरंजन सिन्हा, टिकेश्वर महतो, अमित कुमार, अजय साव, मनोज राम, विनय सिंह, विजंयत कुमार, रंजीत गुप्ता, सीताराम मुंडा, दर्शन गंझू, रामफल बेदिया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है