फोटो फाइल : 15 चितरपुर सी – बैठक में शामिल ग्रामीण
मगनपुर. गोला प्रखंड के चोकाद पंचायत स्थित चक्रवाली सामुदायिक भवन में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने की. बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के जिला अध्यक्ष कार्तिक महथा उपस्थित रहे. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. वक्ताओं ने कहा कि चट्टानी एकता से ही आंदोलनकारी अपने हक-अधिकार और मान-सम्मान की लड़ाई जीत सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पत्राचार के माध्यम से आंदोलनकारियों के बीच भेदभावपूर्ण नीति अपनायी जा रही है. जेल जाने वाले आंदोलनकारियों को 10 हजार रुपये और केवल आंदोलन में शामिल होने वालों को 1,000 से 1,500 रुपये देने की बात कही जा रही है. यह विभाजन हम स्वीकार नहीं करेंगे. मोर्चा नेताओं ने मांग की कि झारखंड आंदोलनकारियों को उत्तराखंड की तर्ज पर सभी को समान और सम्मानजनक पेंशन दी जाये. मौके पर कामेश्वर महतो, बिरबल नायक, वाहिद अंसारी, गुलाम हुसैन, मधुसूदन महतो, बिसेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, गणेश ठाकुर, करीम अंसारी, नागेसर करमाली, दिनेश मांझी, अधीन साव समेत बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी