रामगढ़. रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज को मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. सोमवार को एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी और नजारत उप समाहर्ता रवींद्र कुमार गुप्ता ने स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा का निरीक्षण किया. जांच के बाद प्रतिमा की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया. टाटा के प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव को मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये. एसडीओ ने बताया कि प्रतिमा पुरानी हो चुकी है, इसलिए नई प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस घटना पर कांग्रेस पार्टी ने भी गंभीर प्रतिक्रिया दी. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और जिलाध्यक्ष सह विधायक ममता देवी ने प्रतिमा का निरीक्षण कर उपायुक्त और एसपी को दूरभाष पर जानकारी दी. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की और नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल में पंकज प्रसाद तिवारी, बलराम साहू, संजीव खंडेलवाल, पिंटू नायक, मो. समीर, विक्की वर्मा सहित कई नेता शामिल थे. मुक्तिधाम संस्था के संयोजक कमल बगडिया ने इसे गिरी हुई मानसिकता का कार्य बताया और प्रशासन से नई प्रतिमा लगाने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. आजसू पार्टी के नगर सचिव नीरज मंडल ने उपद्रवियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटना की निंदा की. सर्वोदय मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने भी उपायुक्त और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए घटना पर चिंता जतायी और भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बलराम सिंह, बसंत हेतमसरिया, अशोक विश्वराय्र और अनिल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

