रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन का 18वां स्थापना दिवस शांतिधारा फाउंडेशन परिसर थाना चौक में मनाया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्षों को पुष्प गुच्छ व श्रीमद्भागवतगीता देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी. पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार रखें. एलुमनी को भविष्य में सशक्त बनाने के लिये नयी रूपरेखा तैयार करने पर सुझाव दिये गये. बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन में नये सदस्यों की सदस्यता निःशुल्क रखने की बात कही गयी. एलुमनी एसोसिएशन के संस्थापक सुरेश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यह एसोसिएशन एक परिवार है. डॉ शारदा प्रसाद ने कहा कि एसोसिएशन नई जिम्मेदारियों के साथ युवावस्था में प्रवेश कर चुका है, जो सभी सदस्यों के लिये गर्व व खुशी का विषय है. कार्यक्रम में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों में सुरेश प्रसाद अग्रवाल, डॉ बसंत कुमार दांगी, डॉ शारदा प्रसाद, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, नान्हू राम गोयल व प्रो पूर्णकांत कुमार को सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रो प्रणीत कुमार, सचिव डॉ ताराशंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ उमा सेन गुप्ता, सह सचिव मृत्युजंय कुमार उपस्थित थे. इसके अलावा सक्रिय सदस्यों में श्री अखौरी कृष्ण बिहारी, प्रो बबीता कुमारी, प्रो मनोज झा, प्रो उत्तम कुमार व अखिलेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

