फोटो फ़ाइल संख्या 6 कुजू डी: : श्री श्री रामनवमी पूजा समिति द्वारा स्थापित बीर बजरंग बली की प्रतिमा मांडू. मांडू व इसके आसपास के क्षेत्रों रविवार को श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मांडू चट्टी स्थित श्री श्री रामनवमी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में संकट मोचन वीर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी. वहीं दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में स्थित पूजा पंडालों में महानवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गयी. वहीं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन किया. इसके उपरांत कन्याओं को भोजन कराया गया. पूजा , हवन और आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. समितियों के प्रसाद और महा भोग खिचड़ी का वितरण किया. श्री श्री पड़ाव दुर्गा मंदिर और सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर मांडू बस्ती में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. समिति के सदस्यों के अनुसार विजयदशमी की संध्या को गाजियाबाद के साथ मां दुर्गा और वीर बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है