20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिवर साइड में एक ही रात तीन घरों से 15 लाख की चोरी

रिवर साइड में एक ही रात तीन घरों से 15 लाख की चोरी

::::तीनों घरों में बंद थे ताले, पुलिस ने तीनों घरों की जांच-पड़ताल की भुरकुंडा. रिवर साइड क्षेत्र के तीन घरों में चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. तीनों घरों में ताले बंद थे. चोरों ने रात करीब एक से तीन बजे के बीच घटना को अंजाम दिया. इसमें झा मेडिकल के समीप काली मंदिर कॉलोनी निवासी शंभु सिंह, मिलोनी क्लब के प्रो मनोज कुमार दास व सीसीएल कर्मी राजेंद्र भास्कर के घर से करीब 15 लाख रुपये के जेवर, सामान व नकद की चोरी हुई है. शंभु सिंह पिछले कुछ दिन से रांची में रह रहे थे. उनके घर में उनका रिश्तेदार रह रहा था. उसका भी पूरा परिवार चार दिन से रांची में था. इनलोगों ने आवास की चाबी अपने पड़ोसी को दी थी. पड़ोसी प्रतिदिन घर में सोता था, लेकिन घटना वाले दिन वह नहीं सोया था. चोर उनके घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. घर से सोने के हार, चेन, कंगन, टॉप, अंगूठी सहित करीब 12 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसी तरह, जुबिली कॉलेज के प्रो मनोज कुमार दास भी 19 अगस्त से रांची में थे. चोर उनके घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. कमरे में रखे आलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे सोने की अंगूठी, दो टॉप, पायल, चांदी का सिक्का व चार-पांच हजार रुपये कैश समेत महंगी साड़ी चुरा ले गये. तीसरी चोरी सीसीएल कर्मी राजेंद्र भास्कर के घर में हुई. राजेंद्र स्थानीय बलकुदरा खदान में कार्यरत हैं. वह घर में अकेले रहते थे. वह रात्रि पाली ड्यूटी गये थे. राजेंद्र ने बताया कि घर में कोई ज्वेलरी या पैसे नहीं थे. घर से दो मोबाइल चार्जर व कुछ घरेलू सामान की चोरी हुई है. चोर इनके घर में भी मेन गेट का ताला तोड़ कर घुसे थे. तीनों घरों में एक ही अंदाज में चोरी हुई है. मिलोनी क्लब व झा मेडिकल के बीच की दूरी महज पांच सौ मीटर है. तीनों घरों में गृहस्वामी नहीं थे. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक ग्रुप द्वारा तीनों घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसमें किसी स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता भी संभव है. सूचना पर पुलिस ने तीनों घरों में पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इधर, पुराना थाना कॉलोनी के जनार्दन सिंह के घर में भी चोर चहारदीवारी फांद कर घुस गये. आंगन में खड़ी बाइक से तेल निकाल लिया. दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन घर के लोगों के जग जाने के कारण चोर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel