गिद्दी. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में समग्र विकास के लिए पोषण भी और पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका उद्घाटन डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने किया. बीडीओ अनु प्रिया ने कहा कि जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बच्चों का समग्र विकास पर फोकस जरूरी है. बच्चों की सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए पोषण भी प्रदान करना है. मौके पर ज्योति कुमारी, किशन गोप, संगीता देवी, अजीत तिवारी, लक्ष्मी देवी, आशा सोरेन, सलमा खातून, किरण प्रभा तिर्की, सरस्वती देवी, यास्मीन ताज, सुमित्रा देवी, कल्पना देवी, सुषमा देवी, मंजू, प्रमिला, मीना, गीता देवी, निशा देवी, किरण भारती उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

