रामगढ़. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के आदेश पर जिला के 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया गया है. इन पदाधिकारियों में पुअनि अविनाश कुमार को भुरकुंडा ओपी से वेस्ट बोकारो घाटो ओपी, पुअनि राजू उरांव को रामगढ़ थाना से वेस्ट बोकारो घाटो ओपी, पुअनि ब्रह्मवत कुमार को साइबर थाना रामगढ़ से मांडू थाना, पुअनि मंजेश कुमार को रामगढ़ थाना से साइबर थाना रामगढ़, पुअनि विकास आर्यन को साइबर थाना रामगढ़ से रामगढ़ थाना, पुअनि दिगंबर पांडेय को साइबर थाना रामगढ़ से भदानीनगर ओपी, पुअनि विकास कुमार को रजरप्पा थाना से पुलिस केंद्र रामगढ़, पुअनि सलीमुद्दीन खां को पुलिस केंद्र रामगढ़ से रामगढ़ थाना, पुअनि संजय रजक को रजरप्पा थाना से साइबर थाना रामगढ़, पुअनि अखिलेश सिंह को रजरप्पा थाना से पुलिस केंद्र रामगढ़ तथा सअनि सत्येंद्र शर्मा को पुलिस केंद्र रामगढ़ से वेस्ट बोकारो घाटो ओपी स्थानांतरित किया गया है. पुलिस अधीक्षक के जारी आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नये पदस्थापित स्थल पर योगदान करने व अनुपालन प्रतिवेदन मुख्यालय को समर्पित करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

